Wednesday 18 December 2019

नशा ही नहीं, इलाज भी है गांजा- सेहत से जुड़े ये अद्भुत लाभ जानकर हो जायेंगे हैरान

नशा ही नहीं, इलाज भी है गांजा- सेहत से जुड़े ये अद्भुत लाभ जानकर हो जायेंगे हैरान
गांजे को सेहत के लिए नुकसानदायक माना जाता है.लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि अगर गांजे की सही खुराक ली जाये तो वह सेहत के लिए लाभकारी हो सकता है.गांजे की सही खुराक लेने पर इससे सेहत से जुड़े कई फायदे होते हैं.गांजा बेहतरीन पेनकिलर का काम करता है.इतना ही नहीं इससे ब्रेन स्ट्रोक और कैंसर जैसी बीमारियों से भी लड़ने में मदद मिलती है
सरकारी नौकरी करने के लिए बंपर मौका 8वीं 10वीं 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन
अगर आप बेरोजगार हैं तो यहां पर निकली है इन पदों पर भर्तियां
दसवीं पास लोगों के लिए इस विभाग में मिल रही है बम्पर रेलवे नौकरियां
ईस्ट कोस्ट रेलवे में बम्पर भर्ती 2019 : 10वीं, 12वीं और ITI वाले आवेदन करने में देर ना करें -अभी यहाँ देखें 

गांजा के स्‍वास्‍थ्‍य लाभ-

भांग, चरस या गांजे की लत शरीर के लिए नुकसानदायक होती है.यह बात तो लगभग हम सभी जानते हैं. लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि अगर गांजे की सही खुराक ली जाये तो वह सेहत के लिए लाभकारी हो सकती है.यह हमें कई तरह की बीमारियों से बचाता है इस बात की पुष्टि विज्ञान ने भी की है आइए गांजे से जुड़े स्‍वास्‍थ्‍य लाभों की जानकारी लेते है.

दिमाग की रक्षा-

गांजा दिमाग के लिए भी बहुत अच्‍छा होता है.नॉटिंघम यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने यह साबित किया है कि गांजा स्ट्रोक की स्थिति में ब्रेन को नुकसान से बचाता है.गांजा स्ट्रोक के असर को दिमाग के कुछ ही हिस्सों में सीमित कर देता है.साथ ही नींद और बेचैनी के मामलों में भी गांजा के इस्तेमाल से सुधार नजर आया.

मोतियाबिंद से राहत-

गांजा का उपयोग आंखों के रोग मोतियाबिंद को रोकने और इसके इलाज के लिए किया जाता है.इस बीमारी में आंख की पुतली पर दबाव बढ़ने लगता है.ऑप्टिक नर्व्स को नुकसान होता है और दृष्टि को नुकसान हो सकता है.अमेरिका के नेशनल आई इंस्टीट्यूट के अनुसार गांजा ग्लूकोमा के लक्षण दूर करता है.गांजा ऑप्टिक नर्व से दबाव हटाता है.