Sunday, 1 December 2019

"न बाप बड़ा, न भईया सबसे बड़ा रूपया" इस कहावत को झूठा साबित किया इस हैंडसम एक्टर ने



Image result for एक्टर अक्षय कुमार"न बाप बड़ा, न भईया सबसे बड़ा रूपया" इस कहावत का मतलब होता है कि आपको पैसे के आगे कोई भी बड़ा नही लगता है|
लेकिन इस कहावत को पूरी तरह से झूठा साबित किया बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर अक्षय कुमार ने| अक्षय आज बुलंदियो की उन ऊचाईयो को छू रहे है जहां हर उभरता सितारा पहुंचना चाहता है| लेकिन अक्षय के पास इतना सब कुछ होते हुए भी उन्होने कभी कम बजट की फिल्म में काम करने से मना नही किया|

Third party image reference
इसी साल उन्होने कई फिल्मे की जिसमें से कम बजट की फिल्मे भी थी लेकिन अक्षय ने पूरी मेहनत से काम किया और फिल्म ने लागत से कही ज्यादा पैसे कमाए|

Third party image reference
अक्षय हाल ही में अपनी बेटी के संग एक गरीब के घर खाना खाकर भी आए थे जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी|