Friday 6 December 2019

सपने में अगर नजर आता है बच्चा, तो भगवान दे रहे इस बात का संकेत

सपने में अगर नजर आता है बच्चा, तो भगवान दे रहे इस बात का संकेत
अक्सर जब भी हम गहरी नींद में सोते है तब नींद के दौरान भावनाओं, विचारों और इंद्रिय-ज्ञान का चित्र अचेतावस्था में हमारे मन-मस्तिष्क में बनता रहता है, जिसे हम स्वप्न कहते हैं। हालांकि आज भी वैज्ञानिक इसके बारे में ठीक-ठीक नहीं बता पाते हैं कि ये कैसे और क्यों बनते हैं? लेकिन भारतीय ग्रंथ, देशी-विदेशी चिंतक सपनों के बारे में बहुत कुछ कहते हैं।इन्सान मे यह गुण है कि वह सपनों को सजाता रहता है या यूँ कहे कि भीतर उठने वाली हमारी भावनाएं ही सपनो का रूप धारण कर लेती हैं ।
इन उठती भावनाओं पर किसी का नियंत्रण नही होता और यह हमारी आखरी साँस तक ऐसे ही चलता रहता है ।इसी लिए हम सभी सपने दॆखते हैं ।शायद ही ऐसा कोई इंसान हो जिसे रात को सोने के बाद सपनें ना आते होगें ।इसीलिए जब भी रात में या दिन में जब भी हम सोते है तो हमे  हर रोज अलग-अलग सपने दिखाई देते हैं तथा हर सपना हमारे भविष्य से जुड़ा होता है. बहुत से लोग होते हैं जिन्हें सपने में बच्चे दिखाई देते हैं. आज हम आपको बताएंगे की सपने में बच्चो को देखने का अर्थ या मतलब क्या होता है.

सपने में छोटा बच्चा देखना

कई बार हमारे सपने में छोटे बच्चे खेलते हुए दिखाई देते है और अकसर गर्भवती महिलाओं सपने में छोटे बच्चा दिखाई देता है। स्वपन शास्त्र में छोटे बच्चों को सपने में देखने के विषय में पूर्ण जानकारी दी गई है। इसके अनुसार सपने में खेलते हुए छोटे बच्चें को देखना दांपत्य जीवन में मधुरता और संतान प्राप्ति का योग को दर्शाता है। यह इच्छाओं की पूर्ति की तरफ भी इशारा करता है।

सपने में रोता हुआ बच्चा देखना

सपने में कई बार हमे रोता हुआ बच्चा दिखाई देता है लेकिन स्वप्न शास्त्र के अनुसार कहा गया है की सपने में रोता हुआ बच्चा देखना बेहद अशुभ होता है। इसे किसी महत्वपूर्ण काम में असफलता का प्रतीक माना जाता है साथ ही घर में लडाई झगड़ा और आर्थिक हानि होने के भी संकेत मिलते है |

सपने में बड़ा बच्चा देखना –

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में बड़ा बच्चों के दिखने की कई वजह हो सकती है। ऐसे में यदि किसी को बार बार सपने में बड़े बच्चे दिखाई दें तो यह उसके लिए एक शुभ संकेत होता है। यह सपना उसे यह बताता है कि आने वाले दिनों में उसके रूके हुए सारे काम पूरे होने वाले हैं साथ ही जिसे भी यह सपना आता है उसके जीवन में कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिलने वाले होते है |साथ ही सपने में बड़े बच्चे देखने से आर्थिक लाभ होने का भी संकेत मिलता है |

सपने में जुड़वा बच्चे देखना

यदि कोई अविवाहित व्यक्ति जिसकी शादी न हो पा रही हो तो वह व्यक्ति सपने में दो जुड़वा बच्चो को देख ले तो उसके जल्द ही विवाह के लिए रिश्ते आने लगेंगे|यदि कोई विवाहित स्त्री जिसके बच्चे न हो तथा वह अपने बाझ पन के कारण दुखी रहती हो तो वह स्त्री अगर दो जुड़वा बच्चो को देख ले तो उसे कुछ ही समय में संतान का सुख मिलता है|यदि किसी व्यपारी को सपने में जुड़वा बच्चे दिखाई देते है तो यह उसके लिए शुभ होता है तथा उसे अच्छी आय प्राप्त होती है