Third party image reference
सारा अली ख़ान एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री है, और सैफ़ अली ख़ान और अमृता सिंह की पुत्री है। सारा ने 2018 हिंदी फिल्म केदारनाथ के साथ अपनी फ़िल्मी सफ़र की शुरुआत की। उन्होंने रणवीर सिंह के विपरीत सिम्बा में भी काम किया।सारा अली खान अब स्टार बन गई हैं जहां जाती हैं लोग उन्हें घेर लेते हैं| सेल्फी लेने लगते हैं, लेकिन इन वजह से सारा घूमने-फिरने और अपनी आजादी के साथ कोई समझौता नहीं करती हैं| कार्तिक आर्यन के साथ इम्तियाज अली की फिल्म और वरुण धवन के साथ कुली नंबर वन के रीमिक्स फिल्म की शूटिंग पूरी कर चुकी सारा इन दिनों न्यूयॉर्क में अपनी सहेलियों के साथ छुट्टियां मना रही हैं|
Third party image reference
Third party image reference
न्यूयॉर्क चीन मेट्रो ट्रेन में बैठी सारा नहीं स्कार्फ से अपना चेहरा ढक रखा है| हालांकि उसकी वजह स्पष्ट नहीं की है शायद वहां पड़ रही ठंड उसकी एक वजह हो सकती है| वैसे सारा के लिए नकाब में रहना कोई नई बात नहीं है,कार्तिक के साथ शूटिंग के दौरान कई बार बार चक्कर घूमने जा चुकी हैं| सारा की पहली फिल्म केदारनाथ थी अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित सुशांत सिंह राजपूत के विपरीत|आरएसवीपी फिल्म्स और गाय इन द स्काई पिक्चर्स द्वारा निर्मित और 7 दिसंबर, 2018 को रिलीज हुयी थी| उनकी अगली फिल्म सिम्बा रणवीर सिंह के विपरीत थी,जिसे धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित किया गया है और 28 दिसंबर, 2018 को रिलीज हुयी थी |
Third party image reference
Third party image reference