Tuesday, 3 December 2019

शादी के दिन बिल्कुल सिम्पल लुक अपनाया दृष्टि ने, इस अंदाज़ में दिखीं बेहद खूबसूरत

दोस्तों, जब कोई लड़की दुल्हन बनती है तो हार श्रृंगार में कोई कमी नहीं छोड़ती, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जहां कोई आम लड़की भी अपनी शादी में मेकअप और लुक में कोई कसर नहीं छोड़ती वहीं जानी मानी अभिनेत्री दृष्टि धामी अपनी शादी के दिन बिल्कुल साधारण नजर आईं।
आइए देखते हैं इनकी शादी की तस्वीरें

Third party image reference
दृष्टि की शादी मुंबई के प्रसिद्ध बिजनेस मैन नीरज खेमका से वर्ष 2015 के फरवरी महीने में हुई थी। उस समय में ब्राइडल लुक ट्रेंड्स से बिल्कुल अलग हटकर दृष्टि ने सादगी भरा लुक सेलेक्ट किया। उनका वेडिंग ड्रेस एक सिम्पल रेड लहंगा है जिस पर हल्का एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है।
Third party image reference
दृष्टि की शादी दिन के समय हुई थी। दिन के फंक्शन के हिसाब से उन्होंने मेकअप भी बहुत लाइट रखा है। जो लुक दृष्टि का है वो बेसिक ब्राइडल लुक के एकदम करीब है। शादी में शामिल मेहमान यानि कि उनके भाई और भाभी सुहासी गरोडिया धामी भी व्हाइट ड्रेस में सिम्पल लग रही हैं।

Third party image reference
दृष्टि की शादी नीरज के साथ राजस्थानी रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। परंपरा के अनुसार उनके सर पर एक विशेष प्रकार का मुकुट जिसे मोर कहते हैं, बांधा गया है।

Third party image reference
कुंदन एक का हार, हथ्फूल, झुमके और मांगटिके के साथ उन्होंने बहुत छोटी सी नथ पहनी है। हालांकि तत्कालीन ब्राइडल फैशन में माथा पट्टी और बड़ी नथ चेन के साथ पहनी जाती थी।

Third party image reference
कभी फैशन क्वीन तो कभी क्वीन ऑफ एक्सप्रेशंस के नाम से मशहूर दृष्टि ने अपने ब्राइडल लुक के साथ दुल्हन फैशन और स्टाइल को नई दिशा दी। टीवी की मधुबाला का ये खूबसूरत अवतार फैन्स को खूब पसंद आया।

Third party image reference
दृष्टि एक छोटे से बेटे की मां है। एक के बाद एक कई डेली सोप में मुख्य भूमिका अदा कर चुकी दृष्टि अंतिम बार सीरियल सिलसिला बदलते रिश्तों का में नजर आईं थीं। इस सीरियल को बीच में ही छोड़ देने के बाद फिलहाल दृष्टि किसी सीरियल में काम नहीं कर रही है। इस समय दृष्टि अपना सारा समय अपने परिवार और वैवाहिक जीवन को से रही हैं।


फ्रेंड्स, आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया फॉलो का बटन जरूर दबाएं।