रानू मंडल आज किसी पहचान की मोहताज नही है रेलवे स्टेशन से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली रानू अब काफी चर्चा मे रहती है वह आएं दिन सोशल मीडिया पर ट्रोलर का शिकार हो जाती है। कुछ दिन पहले ओवर मेकअप की वजह से सोशल मीडिया पर रानू का खूब मजाक उड़ाया गया था।
Third party image reference
रानू मंडल के ओवर मेकअप को लेकर अब उनकी बेटी का भी बयान सामने आया है। उनकी बेटी ने कहा - मेरी मां को ट्रोल किये जाने से मै बहुत दुखी हो चुकी हूं। मां मे एटीट्यूड की दिक्कत हमेशा से है इसलिए आगे उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने काफी संघर्ष करके ये मुकाम हासिल किया है और अब शोहरत मिलने के बाद लोग उन्हें ट्रोल करने लगें।
Third party image reference
रानू की बेटी ने कहा - मेरी मां मॉडल नही है वह एक सिंगर है इसलिए उनको रैंप वॉक नही करवाना चाहिए था। उन्होंने ऐसा किया ही क्यों वह पहले सड़कों पर गाना गाती थी उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का कभी मौका नही मिला था। अब लोग उनको ट्रोल कर रहें है ये बहुत गलत है।
Third party image reference
आपको ये भी बता दे कि कुछ दिन पहले एक मॉल मे रानू ने फैन के साथ गलत बर्ताव कर दिया था। दरहसल महिला फैन उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आई और रानू की पीछे से हाथ के पास टच कर दिया इसी बात पर रानू उस फैन को कहने लगी की ऐसे छूने का क्या मतलब है। रानू की इस हरकत पर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अपना गुस्सा जाहिर किया और उनको जमकर ट्रोल भी किया गया था।