Tuesday, 3 December 2019

सिद्धार्थ की मां ने शहनाज गिल की दोस्ती को लेकर कहीं दिल की बात, बनाना चाहती है घर की बहु

Third party image reference
इन दिनों बिग बॉस सीज़न 13 में सिद्धार्थ शुक्ला बहुत पसंद किये जा रहें हैं. सिद्धार्थ को दर्शकों का भरपूर सपोर्ट मील रहा हैं. और शो भी 5 दिन बढ़ने की घोषणा हो रही हैं. दर्शकों के अलावा शो में मौजूद बाकि कंटेस्टेंट भी सिद्धार्थ को मज़बूत कंटेस्टेंट मानते हैं.
Third party image reference
शो में फाइनल ट्रॉफी जितने का बड़ा दावेदार सिद्धार्थ को माना जा रहा हैं. दर्शकों के साथ साथ टीवी के अन्य कलाकार भी सिद्धार्थ के गेम से काफी प्रभावित हैं. बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ की सबसे अच्छी दोस्ती इन दिनों शहनाज गिल से चल रही हैं.

Third party image reference
शहनाज के साथ सिद्धार्थ अक्सर मस्ती करते दिलाई दे रहें हैं. दोनों की दोस्ती और बढ़ती नज़दीकया को देखते हुये सिद्धार्थ की मां ने भी अपने दिल की बात कह दी हैं. सिद्धार्थ की मां ने कहा हैं शहनाज पहली ऐसी लड़की हैं जिसके साथ मैंने सिद्धार्थ को इतना खुश देखा हैं.

Third party image reference
मेरा मानना हैं की सिद्धार्थ अब शहनाज को प्रपोज़ करके अपनी दिल की बात बता देनी चाहिए. दोनों एक साथ मुझे बहुत पसंद हैं. मेरी दिली इच्छा हैं की शहनाज मेरे घर की बहु बने. बता दे शो में शहनाज कई बार सिद्धार्थ को बता चुकी हैं की वो उनसे प्यार करती हैं.