Monday, 2 December 2019

बिग बॉस की सोमी खान में आया जबरदस्त बदलाव, ग्लैमरस तस्वीरें हो रही हैं वायरल

बिग बॉस 12 की कंटेंस्टेंट्स सोमी खान ने बिग बॉस के घर में अपनी बहन सबा खान के साथ प्रवेश किया था। इस शो के दौरान सोमी ने घर में रहते हुए काफी सुर्खियां बटोरीं। घर से बाहर आने के बाद एक बार सोमी फिर से सुर्खियों में छा गई हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर सोमी की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें सोमी का अंदाज पहले की अपेक्षा बिल्कुल बदला हुआ नजर आ रहा है।

somi khan looking gorgeous after bigg boss- back to bollywoodसोमी ने अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं और ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो गईं। बिग बॉस के घर में रहते हुए सोमी ने बताया कि वे शो के बाद टीवी या बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहती हैं। सोमी बिग बॉस के घर से फिनाले के बहुत नजदीक पहुंचकर घर से बेघर हो गईं। बिग बॉस के घर में रहते हुए सोमी और दीपक के बीच की जबरदस्त केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आई।

somi khan looking gorgeous after bigg boss- back to bollywood




इंटरव्यू के दौरान सोनी ने बयान दिया कि दीपक के प्रति उनके मन में किसी भी तरह की कोई भावना नहीं है और उन्होंने शो के दौरान भी यही बात कही थी। सोमी ने न्यूईयर पर रोहित सुचांती के साथ पार्टी की तस्वीरें शेयर की थी। बिग बॉस 12 में सबा खान और सोमी खान दोनों बहनों का जबरदस्त अवतार देखने को मिला। ये दोनों एक मजबूत कंटेस्टेंट के रूप में नजर आई।

somi khan looking gorgeous after bigg boss- back to bollywood


सबा खान बिग बॉस के घर से बहुत जल्द ही बेघर हो गईं। पर सोमी ने बिग बॉस में काफी लंबा वक्त तय किया| सोमी खान को बिग बॉस के घर में रहते हुए कई बार अपने पैट डॉग का जिक्र भी किया था, जिसे सोमी काफी मिस कर रही थीं। बिग बॉस के घर में रहते हुए सोमी को काफी लोकप्रियता मिली। लोगों ने उनके अंदाज़ को बहुत ज्यादा पसंद किया।