बिग बॉस 12 की कंटेंस्टेंट्स सोमी खान ने बिग बॉस के घर में अपनी बहन सबा खान के साथ प्रवेश किया था। इस शो के दौरान सोमी ने घर में रहते हुए काफी सुर्खियां बटोरीं। घर से बाहर आने के बाद एक बार सोमी फिर से सुर्खियों में छा गई हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर सोमी की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें सोमी का अंदाज पहले की अपेक्षा बिल्कुल बदला हुआ नजर आ रहा है।
इंटरव्यू के दौरान सोनी ने बयान दिया कि दीपक के प्रति उनके मन में किसी भी तरह की कोई भावना नहीं है और उन्होंने शो के दौरान भी यही बात कही थी। सोमी ने न्यूईयर पर रोहित सुचांती के साथ पार्टी की तस्वीरें शेयर की थी। बिग बॉस 12 में सबा खान और सोमी खान दोनों बहनों का जबरदस्त अवतार देखने को मिला। ये दोनों एक मजबूत कंटेस्टेंट के रूप में नजर आई।
सबा खान बिग बॉस के घर से बहुत जल्द ही बेघर हो गईं। पर सोमी ने बिग बॉस में काफी लंबा वक्त तय किया| सोमी खान को बिग बॉस के घर में रहते हुए कई बार अपने पैट डॉग का जिक्र भी किया था, जिसे सोमी काफी मिस कर रही थीं। बिग बॉस के घर में रहते हुए सोमी को काफी लोकप्रियता मिली। लोगों ने उनके अंदाज़ को बहुत ज्यादा पसंद किया।