तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में महिला वेटनरी चिकित्सक से गैंगरेप के बाद मर्डर व फिर डेड बॉडी को जला देने की घटना ने सारे देश को हिला कर रख दिया है. लगातार इस मुद्दे में कई चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक पुलिस जाँच में पता चला है कि आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के लिए साजिश के तहत महिला चिकित्सक की स्कूटी पंक्चर की थी. यही नहीं पुलिसिया जाँच में बड़ा खुलासा हुआ है.
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने युवती का बलात्कार करने से पहले उसे शराब भी पिलाई थी. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि पुलिस ने इस मुद्दे में अभी तक 4 युवकों को हिरासत में लिया है। इनकी पहचान मोहम्मद आरिफ, नवीन, चिंताकुंता केशावुलु व शिवा के तौर पर हुई है.
परिवार के पुलिस में दिए बयान के मुताबिक, छोटी बहन ने महिला चिकित्सक को स्कूटी वहीं छोड़कर कैब से घर आने की सलाह दी थी.
इस दौरान आरोपी चिंताकुंता केशावुलु व शिवा वहां मदद के लिए पहुंच गए. शिवा स्कूटी अच्छा कराने के बहाने महिला चिकित्सक को कुछ दूर ले गया, जहां बाकी आरोपी ताक लगाए बैठे थे. जैसी ही महिला चिकित्सक वहां पहुंची, आरोपियों ने उसे बंधक बना लिया.