Sunday, 1 December 2019

क्या सेट पर बिगड़ने लगे है रमन-ईशिता के रिश्ते, करण पटेल ने दिया जबाव

टीवी के शो ये है मोहब्बते में काफी समय से छाये हुए रमन-ईशिता की जोड़ी को आखिरकार कोई कैसे भूल सकता है।शो की ये जोड़ी टीवी के गलियारो में काफी पॉपुलर है हाल ही में करण पटेल ने अपने और दिव्यांका त्रिपाठी के रिश्ते बिगड़ने की अफवाहों को लेकर जबाव दिया।दरअसल काफी समय से दोनों शो में अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियो में है।
 
जिसे लेकर करण ने अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि क्योंकि वो हमेशा सेट पर लेट पहुंचते है जिसकी वजह से हर किसी को तकलीफ होती है अब क्योंकि दिव्यांका और उनकी काफी बनती है तो दोनों के बीच में प्यार और लड़ाई होती रहती है लेकिन इसका मतलब इनके रिश्ते बिगड़ना नहीं है।

करण ने कहा कि किसी को इंतजार करवाना सही बात नहीं है क्योंकि हर किसी की अपनी लाइफ होती है ऐसे में उन्हें मेरा इंतजार करना पड़ता है ये कही ना कही मुझे भी गलत लगता है।बस इसी कारण हमारे बीच में थोड़ी कहासुनी होती है लेकिन हम फिर भी ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन काफी अच्छे दोस्त है।एक दूसरे का सम्मान करते है तो वही एक दूसरे का काफी ख्याल भी रखते है।

करण ने ये भी कहा कि वो अपने रिश्ते का कभी बखान नही करते क्योंकि इससे अफवाह फैलती है और पॉपुलर होने का ये तरीका वो दोनों ही नहीं आजमाना चाहते है जिसकी वजह से इन बातों पर विश्वास करना सही नहीं है।गौरतलब है काफी समय से कहा जा रहा था कि शो ऑफ एयर होने जा रहा है हालांकि इसे लेकर कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।