Tuesday, 3 December 2019

कृति से भी ज्यादा खूबसूरत लगती है उनकी बहन नुपूर सैनॉन, अक्षय संग किया अपना पहला डेब्यू

 बॉलीवुड में इन दिनों नई-नई हीरोइन एंट्री कर रही है। और उनके हाथ सफलता भी लग रही है। और हाल ही में कृति की छोटी बहन नूपुर सैनॉन ने भी बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू कर लिया है। नूपुर दिखने में काफी ज्यादा खूबसूरत है और वो किस्मत वाली भी है कि उन्होंने बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ अपना पहला डेब्यू किया। दोनों की जोड़ी अपने नए गाने में फैंस को दीवाना कर रही है।

Third party image reference
अक्षय के साथ किया अपना पहला डेब्यू
बॉलीवुड में हर नई हीरोइन की किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती कि वो किसी सुपरस्टार के साथ अपना डेब्यू करें। 23 साल की खूबसूरत नूपुर के लिए इससे अच्छी बात नही हो सकती कि उन्होंने अपना पहला डेब्यू बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय के साथ किया। उनका नया गाना 'फिलहाल' हाल ही में रिलीज हुआ था। लोग इस लव और इमोशन से भरे गाने को सुन दीवाने से हो गए है।
Third party image reference
इस एल्बम को बी प्राक ने गाया है जो इससे पहले फ़िल्म केसरी में 'तेरी मिट्टी' गाने को भी गाया था। बता दें कि अक्षय ने भी इस गाने से एल्बम में अपना डेब्यू किया है जिसमें वो पहली बार नजर आये है। वही नूपुर ने अपनी खूबसूरती और शानदार एक्टिंग से गाने में सबका ध्यान अपनी और आकर्षित किया। रिलीज के बाद से इस एलबम सॉन्ग को यूट्यूब पर 289 मिलियन बार देखा गया है।

Third party image reference
कृति से ज्यादा खूबसूरत दिखती है उनकी बहन नूपुर
कृति इन दिनों अपनी खूबसूरती और शानदार एक्टिंग से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपने जलवे बिखेर रही हैं। लेकिन अब उनकी छोटी बहन नूपुर ने भी बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर लिया है। और उनकी खूबसूरती के लोग अब दीवाने हुए जा रहे है। और अब उनकी फैन फॉलोइंग भी तेजी से बढ़ती जा रही है। नूपुर अपनी बहन कृति से छोटी है लेकिन इन दिनों वो खूबसूरती के मामले में अपनी बहन से भी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है।