Monday, 2 December 2019

पति ने निकाला घर से और मां छोड़ गई साथ, दो बच्चों की हैं मां अब नहीं हैं कोई साथ

स्टार्स की लाइफ में जितने जल्दी शादी होती हैं उतने ही जल्दी उनका तलाक भी हो जाता हैं. क्यूंकि इनके रिश्ते बड़े ही नाज़ुक होते हैं छोटी छोटी बातों से इनके रिश्तों में दरार आ जाती हैं. आज हम एक ऐसी ही तलाकशुदा अभिनेत्री चाहत खन्ना के बारे में बताने वाले हैं.

Third party image reference
आपको यक़ीन नहीं होगा चाहत खन्ना ने एक बार नहीं बल्कि दो बार शादी की और दोनों बार इन्हें पतियों से तलाक ही हाथ मिला. लेकिन उन्हें बच्चों की परवरिश ज़रूर मिली चाहत को दोनों शादियों से दो बच्चें हुये जिनकी परवरिश चाहत ख़ुद अकेले कर रही हैं.
Third party image reference
चाहत खन्ना की पहली शादी भरत नरसिंघानी से हुईं और दोनों का रिश्ता मात्र एक साल तक ही चला और दोनों में तलाक हो गया. फिर चाहत की दूसरी शादी फरहान मिर्ज़ा से हुईं पर दोनों का रिश्ता भी ज़्यादा समय ना चल पाई और फरहान ने चाहत को घर से बाहर कर दिया.

Third party image reference
इसी बीच चाहत के मां की भी मौत हो गई, अब चाहत दोनों बच्ची की परवरिश ख़ुद कर रही हैं और साथ ही काम भी. अब चाहत के साथ ना उनकी मां हैं और ना ही कोई पति वो अब बिलकुल अकेली हैं.