Sunday, 1 December 2019

ये सितारे जिन्हे शो में हो गया अपने साथी कलाकार से प्यार,पहली शादी तोड़ कर ली इनके साथ शादी !!

आज हम आपको उन टीवी सितारों के बारे में बता रहे है जिन्हे अपने साथी कलाकारों से प्यार हो गया और शादी तोड़ कर इन्होने इनके साथ सात फेरे लिए।सबसे पहले बात करते हितव अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ की इन्हे एक शो के दौरान शोएब इब्राहिम से प्यार हो गया और इन्होने अपनी पहली शादी तोड़ शोएब से शादी कर ली।
 
हितेन तेजवानी और गोरी प्रधान की मुलाकात 'क्यूंकि सास भी कभी बहु थी' के दौरान हुई उस समय हितेन शादीशुदा थे लेकिन इन्हे गोरी से प्यार हो गया और पहली पत्नी से तलाक लेकर इन्होने गोरी से शादी कर ली।
 
करण सिंह ग्रोवर और बिपासा बासु की मुलाकात फिल्म 'अलोन' के दौरान हुई उस समय करण की पत्नी जेनिफर थी और बिपासा से शादी के लिए करण ने जेनिफर को तलाक दे दिया।
 
राम कपूर और गौतमी कपूर की मुलाकात एक टीवी शो 'घर एक मंदिर' के दौरान हुई उस समय गौतमी शादीशुदा थी लेकिन इनकी शादी ज्यादा दिन नहीं चली और पहले पति से तलाक लेकर इन्होने राम से शादी कर ली।