Monday, 2 December 2019

डब्बू रत्नानी की मां की प्रेयर मीट में सनी लियोन, अलवीरा और मनीष मल्होत्रा समेत पहुंचे कई सितारे

बाॅलीवुड के फेमस फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी की मां प्रभा रत्नानी का गुरुवार को निधन हो गया था। डब्बू की मां लंबे समय से बीमार चल रही थीं।इस बात की जानकारी खुद डब्बू ने इंस्टा पर तस्वीर शेयर कर दी थी।

शुक्रवार को डब्बू ने नम आखों से मां का अंतिम संस्कार किया। वहीं रविवार को उन्होंने प्रेयर मीट रखी। इस प्रेयर मीट के कई बाॅलीवुड स्टार्स फोटोग्राफर को सांत्वना देने पहुंचे। देखें डब्बू रत्ननानी की मां प्रभा रत्नानी की प्रेयर मीट की तस्वीरें....



डब्बू रत्नानी फैमिली संग



सनी लियोन पति डेनियल के साथ



रागिनी खन्ना



पूनम दिल्लों



मनीष मल्होत्रा



किम शर्मा