Sunday, 1 December 2019

फिल्मों में काम नहीं मिला तो मजबूर होकर टिफिन बनाने का काम कर रही है सलमान की यह हीरोइन


Third party image reference
बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान के साथ फिल्म वीरगति में काम चुकी एक्ट्रेस पूजा डडवाल पिछले कुछ दिनों से काफी सुर्ख़ियों में बनी हुयी हैं| दरअसल पिछले साल मार्च के महीने में पूजा टीबी की गंभीर बीमारी से पीड़ित थीं| तब पूजा के पास इलाज के लिए पैसे भी नहीं थे, और आखिर में सलमान खान उनकी मदद को आगे आये थे| पूजा अब पूरी तरह ठीक हैं, ठीक होते ही पूजा ने बॉलीवुड में काम ढूंढना शुरू कर दिया है| हाल ही में एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए पूजा ने बताया की उन्हें काम मिल गया है|ये काम एक सरकारी संस्था के लोगों के लिए टिफिन बनाने का है| वह टिफिन बनाकर लोगों को भेजती हैं|

Third party image reference

Third party image reference
पूजा ने कहा कि मुझे किसी का अहसान नहीं लेना है, काम चाहिए| मैं फिल्म इंडस्ट्री के कई दोस्तों से मिल रही हूँ, लोगों से काम मांग रही हूँ| लोग मुझे आश्वासन दे रहे हैं कि काम मिल जायेगा|सलमान द्वारा की गयी मदद के बारे में पूजा ने कहा , सलमान खान ने मुझे नया जीवन दिया हिअ| में उनसे मिलकर शुक्रिया अदा करना चाहती हूँ| मेरे लिए सलमान खान भगवान् हैं| आपको बता दें की सलमान खान ने पूजा के 9 से 10 महीने का पूरा खर्च उठाया था|