Third party image reference
बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान के साथ फिल्म वीरगति में काम चुकी एक्ट्रेस पूजा डडवाल पिछले कुछ दिनों से काफी सुर्ख़ियों में बनी हुयी हैं| दरअसल पिछले साल मार्च के महीने में पूजा टीबी की गंभीर बीमारी से पीड़ित थीं| तब पूजा के पास इलाज के लिए पैसे भी नहीं थे, और आखिर में सलमान खान उनकी मदद को आगे आये थे| पूजा अब पूरी तरह ठीक हैं, ठीक होते ही पूजा ने बॉलीवुड में काम ढूंढना शुरू कर दिया है| हाल ही में एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए पूजा ने बताया की उन्हें काम मिल गया है|ये काम एक सरकारी संस्था के लोगों के लिए टिफिन बनाने का है| वह टिफिन बनाकर लोगों को भेजती हैं|
Third party image reference
Third party image reference
पूजा ने कहा कि मुझे किसी का अहसान नहीं लेना है, काम चाहिए| मैं फिल्म इंडस्ट्री के कई दोस्तों से मिल रही हूँ, लोगों से काम मांग रही हूँ| लोग मुझे आश्वासन दे रहे हैं कि काम मिल जायेगा|सलमान द्वारा की गयी मदद के बारे में पूजा ने कहा , सलमान खान ने मुझे नया जीवन दिया हिअ| में उनसे मिलकर शुक्रिया अदा करना चाहती हूँ| मेरे लिए सलमान खान भगवान् हैं| आपको बता दें की सलमान खान ने पूजा के 9 से 10 महीने का पूरा खर्च उठाया था|