Monday, 2 December 2019

गरीब गजरे वाली ने मलाइका से कहा- अरबाज़ जी की तरफ से गजरा लेलो, फिर जो हुआ...


Image- deccanchronicle.com
नमस्कार, मलाइका अरोड़ा इन दिनों काफी खुश हैं क्योंकि उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर की मैग्नम ओपस फिल्म 'पानीपत' रिलीज़ होने वाली है। प्रमोशन के चक्कर में अर्जुन भले ही मलाइका संग कम वक़्त बिता पा रहे हों लेकिन ये इस कपल के भविष्य के लिए लाभदायक है, बॉलीवुड में टिके रहने हेतु पैसा और स्टारडम सबसे ज़्यादा आवश्यक है।

Image- bollywoodbubble.com
ये तो आपको पता ही है कि मलाइका अपनी फिटनेस का कितना ध्यान रखती हैं, वह जिम जाए बिना एक दिन भी नहीं रह पातीं। रोज़ की तरह आज फिर मलाइका को जिम से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया। परंतु शायद मलाइका की किस्मत अच्छी नहीं थी जो उनके साथ एक बुरा किस्सा हो गया।

Image- youtube.com
जैसे ही मलाइका जिम से बाहर निकली एक गरीब गजरे वाली ने उन्हें गजरा बेचने का प्रयास किया। मलाइका ने तुरंत इंकार कर दिया और अपनी गाड़ी की तरफ बढ़ने लगीं। गजरे वाली ने मलाइका का पीछा नहीं छोड़ा और मलाइका के गाड़ी में बैठने के बाद भी वह मलाइका से आग्रह करती रही और फिर गजरे वाली ने कहा-"अरबाज़ जी की तरफ से है।"

Image- youtube.com
ये सुनते ही मलाइका के हाव-भाव बदल गए, उनके चेहरे पर साफ़ दिखा कि वह ये सुनकर चिढ़ गयी हैं। बस फिर क्या था, मलाइका के बॉडीगार्ड ने गजरे वाली को पीछे हटाकर गाड़ी का दरवाज़ा बंद कर दिया। गजरे वाली शीशे में से मलाइका को बुलाने की कोशिश करती रही पर नाराज़ मलाइका वहाँ से चुप-चाप चली गयीं।

Image- youtube.com
जहां मलाइका के बीते कल की याद ने उनके पुराने ज़ख्मों को कुरेदा वहीँ गजरे वाली को भी निराशा का सामना करना पड़ा। इसमें किसी का कोई भला नहीं हुआ। आप इस वाकया के संदर्भ में अपनी सोच कमैंट्स में बताएं और चटपटी खबरें पाते रहने के लिए हमें फॉलो करना मत भूलें।