हैदराबाद में जिस तरह से महिला डॉक्टर के साथ 4 लोगों ने दरिंदगी की है उसे जानकर पूरा देश शोक में डूब गया है। सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक पीड़िता डॉक्टर के हत्यारों को कठोर से कठोर सजा देने की मांग उठ रही है। आपको बता दें इसी बीच पुलिस की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं साथ ही कुछ सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं।
Google image
आपको बता दें कि शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने बताया है कि 27 नवंबर की रात को सुनियोजित तरीके से अपराधियों ने महिला डॉक्टर को अपहरण कर सुनसान जगह ले गए। फिर उसके बाद बारी-बारी से रेप करने के बाद मुंह और नाक दबा कर उसकी हत्या कर दी। फिर शव को 27 किलोमीटर दूर ले जाकर जला दिया।
Google image
आइए जानते हैं महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी करने वाले चारों अपराधियों का नाम, उम्र और पढ़ाई के बारे में-
आरोपी नंबर-1
Google image
नाम- मोहम्मद आरिफ
उम्र-27 साल
पढ़ाई-10 वीं पास
काम-ट्रक ड्राइवर
आरोपी नंबर-2
Google image
नाम-शिवा
उम्र-20 साल
पढ़ाई- 9वीं फेल
काम- क्लीनर
आरोपी नंबर-3
Google image
नाम-नवीन कुमार
उम्र-20 साल
पढ़ाई- 12वीं के बाद छोड़ दिया
काम- क्लीनर
आरोपी नंबर- 4
Google image
नाम-चेन्ना केशवल्लु
उम्र-21 साल
पढ़ाई- 10वीं कक्षा
काम- खेती और क्लीनर
Google image
दोस्तों आगे भी ऐसे ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए नीचे दिए गए फॉलो बटन को दबाकर हमें फॉलो कर देना और आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी तो लाइक कर देना और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर देना।