Sunday, 1 December 2019

बॉलीवुड की सबसे बूढ़ी अभिनेत्री ने दुनिया को कहा अलविदा, इतनी उम्र में किया था डेब्यू


Third party image reference
FILMI LIFE : अजय देवगन की फिल्म 'रेड' में दादी की भूमिका निभाने वाली सबसे बुजुर्ग अभिनेत्री पुष्पा जोशी का मंगलवार को मुंबई में 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया. खबरों के मुताबिक पिछले हफ्ते अपने घर पर फिसलने के बाद उन्हें फ्रैक्चर हुआ था. जिसके बाद उन्हें तुरंत मुंबई की एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

Third party image reference
लेकिन मंगलवार की रात अचानक खबर आई की, उनका निधन हो गया हैं. जबलपुर की रहने वाली पुष्पा जोशी अपने बेटे और बहू द्वारा YouTube पर अपलोड की गई फिल्म में शानदार अभिनय के कारण सुर्खियों में आई थी.

Third party image reference
जिसके बाद, उन्हें अजय देवगन के साथ फिल्म 'रेड' में अभिनय करने का पहला मौका हासिल हुआ था. अजय की फिल्म 'रेड' के अलावा, उन्होंने 'रामप्रसाद की फिल्म तेरहवी में भी काम किया था. फिल्म के आलावा वह फ़ेविकोल के विज्ञापन में भी नजर आ चुकी हैं.

Third party image reference
पुष्पा जोशी भले ही आज इस दुनिया में हमारे बीच ना रही हो पर फिल्म रेड में अम्माजी का यादगार किरदार निभाकर लाखों करोड़ों दर्शकों के दिल में उन्होंने अपनी जगह बना ली थी. पुष्पा जोशी के निधन की खबर सबसे पहले फिल्म रेड के डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी थी.