Tuesday, 3 December 2019

हैदराबाद डॉक्टर मर्डर: चार में से एक आरोपी ने जेल प्रशासन से की ये मांग

हैदराबाद। तेलंगाना के हैदराबाद में 26 साल की महिला डॉक्‍टर के साथ पहले गैंगरेप फिर निर्मम हत्‍या ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस घटना को लेकर तेलंगाना के साथ-साथ पूरे देश में गुस्‍सा है। इस जघन्य अपराध के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और लोग आरोपियों को तुरंत फांसी पर लटकाने की मांग कर रहे हैं। इस मामले में चारों आरोपियों को चेरलापल्ली सेंट्रल जेल में कड़ी सुरक्षा वाली कोठरियों में रखा गया है। वहीं, इन आरोपियों में एक चिंताकुंता चेन्नाकेशावुलू ने जेल प्रशासन से एक मांग की है।

एक आरोपी ने डायलिसिस की मांग की

गैंगरेप के आरोपी चिंताकुंता चेन्नाकेशावुलू ने किडनी की बीमारी का इलाज मुहैया कराने की मांग की है। वह अन्य आरोपियों के साथ चेरलापल्ली सेंट्रल जेल में बंद है। मेडिकल चेकअप के दौरान उसने जेल अधिकारियों को बताया कि वह हैदराबाद के निजाम इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में नियमित रूप से डायलिसिस करा रहा था। उसने मांग की है कि उसका डायलिसिस कराया जाए।

जेल अधिकारियों ने मांगी है मेडिकल रिपोर्ट

जेल अधिकारी ने इस बाबत कहा कि उसकी मेडिकल रिपोर्ट मांगी गई है। बताया जा रहा है कि सोमवार को चारों आरोपियों में से किसी से मिलने इनसे परिवार का कोई सदस्य नहीं आया। जेल मैनुअल के मुताबिक अंडरट्रायल कैदियों से उनके परिवार के सदस्य मुलाकात कर सकते हैं लेकिन कोई उनसे मिलने जेल में नहीं आया। हैदराबाद में महिला डॉक्टर की गैंगरेप के बाद निर्मम हत्या को लेकर तेलंगाना सहित देश के अन्य भागों में भी प्रदर्शन हो रहे हैं।

वकीलों ने केस ना लड़ने का किया ऐलान

रंगारेड्डी जिले के वकीलों ने ऐलान कर दिया है कि इन चारों आरोपियों का केस कोई नहीं लड़ेगा। इस मामले में जेल के एक अधिकारी ने कहा कि बाकी कैदियों की तरह ही ये भी कानूनी मदद मांग सकते हैं। उनकी सिफारिश को डीएलएसए एडवोकेट को सौंपा जाएगा और वे उनसे जेल में मिलेंगे। जेल में चारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
Recommended Video
Hyderabad Doctor case, चार में से एक आरोपी ने जेल प्रशासन से की ये मांग | वनइंडिया हिन्दी

जेल मैन्‍यूअल के हिसाब से ही दिया जा रहा खाना

इन आरोपियों को खाना जेल मैन्‍यूअल के हिसाब से ही दिया जा रहा है। इस चारों आरोपियों को रविवार को लंच में चावल-दाल और डिनर में मटन करी दिया गया था। बता दें कि गैंगरेप और हत्या की वारदात के 48 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, पीड़िता के परिवार के मुताबिक, शुरू में पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज नहीं की थी, इसके लिए परिवार के सदस्यों को कई घंटे तक इंतजार करना पड़ा था। 

वारदात के खिलाफ जमकर हो रहा प्रदर्शन

बता दें कि महिला डॉक्टर का जला हुआ शव तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में शादनगर के बाहरी इलाके से बरामद हुआ था। शुरुआत छानबीन में इस बात का खुलासा हो गया था कि उसकी हत्या से पहले गैंगरेप किया गया था। बलात्कार और हत्या की इस घटना के विरोध में तेलंगाना समेत पूरे देश में भारी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। शादनगर में तो हालात इस कदर बिगड़ गए थे कि स्थानीय लोगों ने थाने के बाहर खड़े पुलिस वालों को ही चप्पलों से निशाना बना शुरू कर दिया था।