Monday 16 December 2019

मैं वहां पहुंचना चाहता हूं, जहां विराट कोहली है : बाबर आजम

जिस तरह से भारत की बल्लेबाजी का मजबूत स्तंभ विराट कोहली है. उसी तरह पाकिस्तान की बल्लेबाजी का मजबूत स्तंभ बाबर आजम है. क्रिकेट के कई जानकार व पाकिस्तान के समर्थक बाबर आजम को पाकिस्तान का विराट कोहली भी कहते हैं. हालांकि, बाबर आजम, विराट से अपनी तुलना नहीं मानते हैं. उनका कहना है, कि विराट उनसे कई गुना बेहतर बल्लेबाज है. इसी बीच अपने एक बयान में बाबर आजम ने एक बार विराट कोहली की जमकर तारीफ की है.
मैं वहां पहुंचना चाहता हूं, जहां विराट कोहली है
बाबर आजम ने विराट कोहली जैसा खिलाड़ी बनने की इच्छा जताते हुए कहा, 'विराट कोहली पहले ही बहुत कुछ हासिल कर चुके हैं. वह अपने देश में एक महान खिलाड़ी हैं. ईमानदारी से कहूं, तो अभी मेरी उनसे कोई तुलना नहीं की जा सकती है, लेकिन मैं भी वहां पहुंचना चाहता हूं जहां वह आज हैं.'
निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने पर ध्यान दिया
बाबर आजम ने आगे अपने बयान में कहा, 'मीडिया और लोगों ने मेरी और कोहली की काफी तुलना की है, लेकिन मुझे इस बात का अहसास है कि विश्व के शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल होने के लिए टेस्ट मैचों में काफी रन बनाने होंगे, इसलिए हाल के दिनों में मैंने टेस्ट क्रिकेट में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने पर ध्यान दिया.'
तुलना से दबाव में नहीं आता
बाबर आजम ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'अगर कोई मेरी तुलना कोहली या स्टीव स्मिथ से करता है तो मैं दबाव में नहीं आता हूं. मैं अब अपनी बल्लेबाजी पर काफी ध्यान देता हूं और घंटों तक मैं अपनी बल्लेबाजी के वीडियो देखता हूं. मैं अपनी क्षमताओं की पहचान कर रहा हूं. जब मैं ब्रिसबेन में पहली पारी में खराब शॉट खेलकर सस्ते में आउट हो गया, तो मैं खुद से बहुत नाराज हुआ था, क्योंकि मुझे अहसास हुआ कि किसी भी शीर्ष बल्लेबाज को इस तरह से आउट नहीं होना चाहिए.'