Sunday, 1 December 2019

दिल टूटने के बाद आतिफ असलम के गानों को सुनकर रोता था यह सुपरहिट अभिनेता

करीब 10 साल तक टीवी में काम करने के बाद विक्रांत मेसी ने लूटेरा से फिल्मी पारी शुरू की| विक्रांत इन दिनों हिंदी सिनेमा और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर समान रूप से सक्रिय है| वेब सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के दूसरे सीजन में विक्रांत रोमांटिक अंदाज में दिख रहे हैं| जबकि फिल्म छपाक में वह दीपिका पादुकोण के साथ मुख्य भूमिका में दिखेंगी। विक्रांत कहते हैं, कि किसी भी प्रोजेक्ट के चयन में मेरी कोशिश यह रहती है कि उसकी कहानी से हम खुद को जोड़ सकें। इसके अलावा विक्रांत ने कहा कि मैं ऐसी कहानियां सुनने की कोशिश करता हूं, जिससे हम लोगों को कोई अच्छा काम करने के लिए प्रेरित कर सके| हम जिनके लिए शो बनाते हैं शो देखने के बाद अगर उन्हें कोई प्रेरणा या उम्मीद ना मिले तो मेरे लिए सारा काम बेकार है|

Third party image reference

Third party image reference

Third party image reference
मिर्जापुर, डेथ इन द गंज और ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के रिलीज होने के बाद मुझे ऐसे कई लोग मिले, जिन्होंने कहा कि जिस किरदार को आप ने निभाया वह मैं हूं| सोशल मीडिया पर ऐसे कई लोग मिलते हैं, ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के बाद मुझे एक महिला का ईमेल आया उन्होंने लिखा था कि एक प्रिय को खो देने के बाद में टूट गई थी लेकिन यहां से देखने के बाद मुझे उम्मीद मिली कि यह जिंदगी का अंत नहीं है। विक्रांत मैसी का भी दिल टूट चुका है, इस बारे में कहते हैं कि दिल टूटना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है| कभी ना कभी जिंदगी में हर शख्स के साथ ऐसा होता है| 12 साल पहले कॉलेज में पहली बार मेरा दिल टूटा उस वक्त मुझे लगा कि मेरी दुनिया ही उजड़ गई ऐसा लगा कि अब जीने का कोई मकसद ही नहीं रहा| मैं आतिफ असलम के गाने सुनकर रोता था और सोचता था, कि अगर वह होती तो क्या होता| अब जब मैं पीछे मुड़कर उस समय कोई याद करता हूं तो मुझे खुद पर हंसी आती है| अब हम परिपक्व हो रहे हैं, चीजों को देखने का हमारा नजरिया अब पहले से काफी बदल गया है।

Third party image reference