Tuesday, 3 December 2019

हूबहू बिलकुल एक जैसी हैं साउथ की इस एक्ट्रेस की बहन, देखने में हैं बला की खूबसूरत

काजल अग्रवाल साउथ इंडस्ट्री की जानी मानी और खूबसूरत एक्ट्रेस हैं. दर्शकों के बीच काजल के अभिनय को बेहद पसंद किया जाता हैं. काजल ने अपने करियर में अब तक कई सारी साउथ की हिट फिल्में की हैं.

Third party image reference
काजल अग्रवाल ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी बड़ा नाम कमाया हैं. साउथ फिल्मों में जितना काजल को पसंद किया गया. उससे कई ज़्यादा काजल को बॉलीवुड में पसंद किया गया. आज हम काजल की बहन के बारे में बताने जा रहें हैं जो एक फिल्म अभिनेत्री हैं
Third party image reference
जिसका नाम निशा अग्रवाल हैं. निशा और काजल देखने में हूबहू बिलकुल एक जैसे ही हैं दोनों की शक्ल एक दूसरे से कई हद तक मिलती झूलती हैं. लेकिन निशा ज़्यादा मशहूर इसलिए नहीं हैं क्यूंकि उन्होंय शादी के बाद अपना फ़िल्मी करियर छोड़ दिया.

Third party image reference
निशा ने साउथ की कुछ फिल्में की थी जिसमें सभी फ्लॉप साबित हुईं. निशा का नाम फ़िल्मी दुनिया से खत्म होता जा रहा हैं. निशा ने बिजनेसमैन करण वलेचा से 2013 में शादी करली. काजल की तरह उनकी बहन निशा भी देखने में बला की खूबसूरत हैं.