
Third party image reference
टाइगर श्रॉफ :- फिल्म बागी और वॉर से बॉलीवुड में नाम कमाने वाले अभिनेता टाइगर श्रॉफ के इस हमशक्ल का नाम डेविड शाहरिया है। इनकी सिर्फ शक्ल ही नहीं बल्कि हेयर स्टाइल और बॉडी भी टाइगर से हूबहू मिलती है।
Third party image reference
जॉन अब्राहम :- ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर और एक लेखक के रूप में दुबई के रहने वाले मुबाशिर मलिक बिल्कुल जॉन अब्राहम से मिलते है। जॉन की ही तरफ इनके चेहरे पर हँसते समय डिंपल पड़ती है।
Third party image reference
शाहरुख़ खान :- बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्रीज में किंग खान के नाम से फेमस अभिनेता शाहरुख खान के भी डुप्लीकेट हैं आपको बता दें जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाले हैदर मक़बूल को देखकर डुप्लीकेट कहना बहोत मुश्किल लगता है। ये तो हूबहू शाहरुख़ खान लगता है। हैदर को लोग प्यार से कभी-कभी शाहरुख कहकर बुलाते हैं।
Third party image reference
सलमान खान :- बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्रीज में भाईजान के नाम से फेमस अभिनेता सलमान खान को कई बार डुप्लीकेट की जरुरत होती है तो परवेज़ क़ाज़ी नामक यह युवक ही काम में आता है। वैसे सोशल मीडिया में इनका नाम और शक्ल अब काफी मशहूर हो चुके है।
Third party image reference
रणबीर कपूर :- कश्मीर, श्रीनगर के रहने वाले जुनैद शाह को एक बार में देखकर सारे यही कहेंगे कि ये रणबीर कपूर ही है। मॉडलिंग करने वाले जुनैद आज कल सोशल मीडिया पर अपने लुक के जरिये सुर्खिया बटोर रहे है।