Thursday 12 December 2019

दीपिका पादुकोण ने खोला राज, बताया किस क्रिकेटर को करती हैं सबसे ज्यादा पसंद

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) साल 1983 की वर्ल्ड कप (Cricket World Cup 1983) जीत पर बन रही फिल्म में कपिल देव (Kapil Dev) की पत्नी का रोल कर रही हैं
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म छपाक (Chappak) का प्रमोशन कर रही हैं. छपाक(Chappak) के अलावा वह साल 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत पर बन रही फिल्म में भी कपिल देव (Kapil Dev) की पत्नी रोमी की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म प्रमोशन के दौरान एक इवेंट पर पहुंची दीपिका (Deepika Padukone) ने अपने क्रिकेट प्रेम के बारे में बात की और बताया कि वह किस क्रिकेटर को सबसे ज्यादा पसंद करती है. रणवीर सिंह के साथ मैच देखती हैं दीपिका पादुकोण

दीपिका (Deepika Padukone) ने बताया कि वह क्रिकेट देखना पसंद करती है और पति और एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ मैच भी देखती हैं. उन्होंने कहा, 'रणवीर और मैं साथ में क्रिकेट मैच देखते हैं. सब जानते हैं कि वह बहुत बड़े फुटबॉल फैन हैं लेकिन उन्हें क्रिकेट भी उतना ही पसंद है. हम सारे मैच नहीं देखते हैं पर बड़े मैच जरूरत देखते हैं. कई बार हम बाकियों की तरह दोस्तों और परिवार के साथ बैठकर मैच देखते हैं.'

दीपिका (Deepika Padukone) ने बताया कि वह उनके पसंदीदा क्रिकेटर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) हैं. इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा, 'राहुल द्रविड़ मेरे पसंदीदा क्रिकेटर हैं. मैं लोगों को उनके काम से ज्यादा इसलिए आदर्श मानती हूं कि उन्होंने खुद को दुनिया के सामने किस तरह प्रेजेंट किया. वह वैसे भी बैंगलोर के ही रहने वाले हैं.'


मानसिक स्वास्थ्य पर की बातइसी मौके पर दीपिका (Deepika Padukone) ने मानसिंक स्वास्थय के बारे में भी बात करते हुए उसकी अहमियत बनाई. उन्होंने कहा, 'हमारे लिए हमारा शारिरिक स्वास्थय जितना जरूरी है मानसिक स्वास्थय भी उतना ही जरूरी है. कई बार आपका दिमाग आपके शरीर का साथ नहीं देता. मुझे लगता है कि दिमाग की शांति बहुत जरूरी है. युवा खिलाड़ियों को अपने शारीरिक स्वास्थय के साथ-साथ मानसिक स्वास्थय का भी ध्यान रखना चाहिए.'


दीपिका (Deepika Padukone) के पिता प्रकाश पादुकोण (Prakash Padukone) देश के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ियों में शामिल हैं. साल 1980 में वह दुनिया के नंबर वन बैडमिंटन खिलाड़ी थे. इसी साल वह ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने थे. एक्ट्रेस बनने से पहले दीपिका पादुकोण भी बैडमिंटन खेला करती थी लेकिन एक्टिंग के उन्होंने बैडमिंटन छोड़ दिया. दीपिका की आने वाली फिल्म छपाक एसिड अटैक सरवाइवर लक्ष्मी के जीवन पर बनी है.