Thursday 12 December 2019

विराट कोहली या सचिन तेंदुलकर नहीं बल्कि राहुल द्रविड़ हैं दीपिका पादुकोण के फेवरेट क्रिकेटर

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण स्पोर्ट्स बैकग्राउंड से हैं। उनके पिता प्रकाश पादुकोण भारत के सबसे सफल बैडमिंटन खिलाड़ियों में शुमार रह चुके हैं। दीपिका को क्रिकेट में भी खासा इंटरेस्ट रहा है। हाल में दीपिका की फिल्म 'छपाक' का ट्रेलर रिलीज हुआ है, फिल्म के प्रमोशन में जुटीं दीपिका भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स के प्रि-शो में आई थीं। इस बीच उन्होंने अपने फेवरेट क्रिकेटर के नाम का खुलासा किया है। दीपिका ने कहा कि राहुल द्रविड़ उनके ऑल-टाइम फेवरेट क्रिकेटर हैं। दीपिका ने साथ ही ये भी बताया कि क्यों राहुल उनके फेवरेट क्रिकेटर हैं।
दीपिका ने कहा, 'मेरे ऑल-टाइम फेवरेट क्रिकेटर राहुल द्रविड़ हैं। मेरे लिए ज्यादातर आइडल खिलाड़ी वो नहीं हैं जिन्होंने खेल में खास किया हो, बल्कि वो खेल के बाहर किस तरह से खुद को रखते हैं मैं उससे ज्यादा प्रभावित होती हूं। मेरे लिए वो ऐसे इंसान हैं जिनको मैं एडमायर करती हूं और जिनके जैसा बनना चाहूंगी और वो बेंगलुरु से भी हैं।'
दीपिका खुद भी बेंगलुरु से हैं। उन्होंने इस दौरान ये भी बताया कि हमारी लाइफ में खेल की कितनी अहमियत है। उन्होंने कहा, 'हम अपनी फिजिकल स्ट्रेंथ पर कितना ध्यान देते हैं... मेंटल और फिजिकल स्ट्रेंथ दोनों ही जरूरी हैं। कई बार आपको लगता है कि आपका शरीर आपके दिमाग के साथ नहीं चल रही है। कई बार ऐसा होता है कि आपका दिमाग कैसे काम कर रहा ये जरूरी होता है। तो मेंटल स्ट्रेंथ का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी होता है।'