Monday, 2 December 2019

सलमान के शो बिग बॉस पर प्रमोशन करने आई टी-सीरीज की मालकिन, सलमान के साथ किया जमकर डांस

 छोटे पर्दे के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस इतने ज्यादा सुर्खियों में बना रहता है। कि हर सेलेब इस शो पर अपनी फिल्म का प्रमोशन करने जरूर आता है। और हाल ही में बहुत ही खूबसूरत टी सीरीज की मालकिन और हीरोइन दिव्या कुमार खोसला अपने एल्बम सॉन्ग को प्रमोट करने के लिए सलमान के शो पर आई। जहां उन्होंने सलमान के साथ जबरदस्त ठुमके भी लगाये।

Third party image reference
सलमान के साथ शो पर किया जमकर डांस
37 साल की दिव्या लगभग 15 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही है। पिछले कई सालों से वो डायरेक्शन के क्षेत्र में थी। और अब कैमरे के सामने इतने साल बाद वापसी कर रही है। कुछ दिन पहले ही दिव्या का नया एल्बम सॉन्ग 'याद पिया की आने लगी' रिलीज हुआ है। जिसका ओरिजनल वर्जन फाल्गुनी पाठक ने गाया था।
Third party image reference
और हाल ही में दिव्या अपने इसी गाने का प्रमोशन करने के लिए बिग बॉस शो पर आई। जहां उन्होंने अपने इसी गाने पर सलमान के साथ जबरदस्त ठुमके लगाये। दिव्या ने डांस के काफी हॉट मूव्स किये। और सलमान भी उन्हें देखते रह गए।

Third party image reference
जिसके बाद दिव्या ने स्टेज पर एक सोलो परफॉर्मेंस दिया। दिव्या ने बर्नआउट जींस और व्हाइट शर्ट पहनी हुई थी। और बहुत ज्यादा हॉट लग रही थी। वो बहुत जल्द अपनी नई फिल्म में नजर आने वाली है।
खबर पसंद आए तो लाइक करे और साथ ही में दिलचस्प खबरों के लिए फॉलो करते रहे।