Monday, 2 December 2019

मेकअप के बिना सामने आया सलमान की इस अभिनेत्री का असली चेहरा, सड़कों पर यूँ घूमती दिखी

सलमान संग काम करने वाली कोई भी अभिनेत्री जल्द ही मशहूर हो जाती है। सलमान हमेशा लोगों की मदद करने के लिए जाने जाते हैं, जिस तरह वह अपनी फिल्म 'दबंग 3' के ज़रिए नई अदाकारा 'सई मांजरेकर' को मौका दे रहे हैं वैसे ही 'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान ने अभिनेत्री स्वरा भास्कर को काम दिया जिसके बाद स्वरा के करियर ने रफ़्तार पकड़ ली और उन्हें ज़्यादा लोग पहचानने लगे।
स्क्रीन पर स्वरा बहुत खूबसूरत नज़र आती हैं लेकिन असल में उनका चेहरा कुछ अलग ही है। हाल ही में स्वरा को जिम के बाहर स्पॉट किया गया, हैरत की बात है कि स्वरा ने ज़रा सा भी मेकअप नहीं किया हुआ था। ऐसे में स्वरा का असली चेहरा सबके सामने आ गया।
स्वरा का स्किन टोन काफी डार्क दिख रहा था और लगता है कि वो अचानक अपने आसपास कैमरों को देखकर चौंक गयी जो वह बहुत अजीब तरीके से मुस्कुराने लगीं। जिम से कार पार्किंग तक जाते वक़्त स्वरा को मुंबई की सड़कों पर घूमता देखा गया, तभी यह दुर्लभ तस्वीरें क्लिक कर ली गयीं। पहली बार देखने पर सोशल मीडिया यूज़र्स को पता ही नहीं चला कि ये स्वरा हैं।स्वरा भास्कर के लिए इमेज परिणाम


Image-pinterest.com

Image- bollywoodtadka.in
स्वरा ने अँधेरे में भी काले रंग के गॉगल्स पहने हुए थे और बाल खुले छोड़े हुए थे। स्वरा ने ब्लैक ऑउटफिट पहनी हुई थी जबकि उनके हैंडबैग का रंग ब्राउन था। बता दें कि स्वरा बॉलीवुड का हिस्सा होने के साथ इन दिनों पॉलिटिक्स में भी हाथ आज़मा रही हैं। आप इस बारे में अपने विचार ज़रूर बताएं।