हम बात कर रहे है पॉपुलर एक्ट्रेस आयेशा टाकिया की जिन्होंने अपनी खूबसूरती और मासूमियत से लोगों को अपना दीवाना बना रखा है। आयशा टाकिया ने फिल्म 'टार्जन: द वंडर कार' से साल 2004 मे एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। सलमान संग इनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था।
Third party image reference
आयशा एक बेहतरीन एक्ट्रेस थी। सुंदरता के साथ साथ लोगों को उनका अभिनय भी काफी पसंद आता था। इनकी आखिरी फिल्म 'मोड़' थी जो साल 2011 मे रिलीज हुई थी।आयशा ने साल 2009 मे बिजनेसमेन फरहान आज़मी संग शादी करके घर बसा लिया था।
Third party image reference
Third party image reference
अगर आयशा दो चार साल और बॉलीवुड में टिक जाती तो आज इंडस्ट्री पर राज कर रही होती क्योंकि इनकी फैन फॉलोइंग भी करोड़ो की संख्या मे है।लेकिन शादी बाद वह फिल्मी दुनिया से पूरी तरह से दूर अपने परिवार के साथ ही वक़्त बिताती है।