Sunday, 1 December 2019

रणवीर नहीं बल्कि इस हैंडसम अभिनेता से दीपिका ने की ख़ास गुज़ारिश, एक्टर बोला- बताइए कब?

दीपिका बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्री हैं। इस बात की गवाह उनकी साल 2018 की इनकम है। फोर्ब्स मैगज़ीन के मुताबिक दीपिका ने साल 2018 में 112 करोड़ रूपए की कमाई की थी। हालांकि दीपिका ने 2019 में कोई फिल्म नहीं की लेकिन फिर भी इससे उनकी पॉपुलैरिटी पर आंच तक नहीं आई।
Related image
Image- dnaindia.com
दीपिका अपने शांत और स्वीट स्वभाव की वजह से जानी जाती हैं। दीपिका जो भी बोलती हैं बहुत सोच-समझ के बोलती हैं। उनके मुँह से ऐसी कोई बात नहीं निकलती जिससे नफरत फैले। दीपिका हमेशा प्यार बांटती हैं और इस बार उन्होनें बॉलीवुड के एक हैंडसम अभिनेता से मदद मांगी है।दीपिका ने उस अभिनेता से एक ख़ास गुज़ारिश की है। हम बात कर रहे हैं 'पति पत्नी और वोह' के चिंटू त्यागी यानी कार्तिक आर्यन की। इन दिनों इंटरनेट पर कार्तिक के गाने 'धीमे धीमे' ने धूम मचाई हुई है। ऐसे में दीपिका इसके स्टेप्स पर थिरके बिना रह नहीं पा रही हैं।
हाल ही में दीपिका ने इंस्टाग्राम के ज़रिए कार्तिक से कहा-"कार्तिक क्या तुम मुझे धीमे-धीमे का स्टेप सीखा दोगे, मैं भी धीमे-धीमे चैलेंज का हिस्सा बनना चाहती हूँ"। कार्तिक आर्यन भी दीपिका को जवाब दिए बिना रह नहीं सके और झट से लिखा-"जी ज़रूर, आप जल्दी सीख लेंगी, बताइए कब?"। यूँ तो रणवीर अच्छे डांसर हैं, दीपिका उनसे भी ये स्टेप सीख सकती थीं।
परंतु कार्तिक में कुछ तो ऐसा है जो सभी अभिनेत्रियां उनके आस-पास रहना पसंद करती हैं। अब बस देखना ये है कि कार्तिक और दीपिका की एक साथ धीमे-धीमे स्टेप करते हुए वीडियो कब सामने आएगी। बता दें कि कार्तिक, अनन्या और भूमि की 'पति पत्नी और वोह' 6 दिसंबर को रिलीज़ होगी। आप इस बारे में अपने विचार ज़रूर बताएं।