Tuesday, 3 December 2019

टीवी की इन खूबसूरत अभिनेत्रियों के रियल लाइफ पति, इनके सामने दिखते हैं काफी उम्रदराज

छोटे पर्दे पर एक से बढ़कर एक खूबसूरत शादीशुदा अभिनेत्रियां मौजूद है,इनमें से कई अभिनेत्रियां शादी करने के बाद अपने एक्टिंग करियर को अलविदा कह चुकी है तो कुछ अभी भी एक्टिंग में सक्रिय है।इस लेख में हम आपको उन पांच अभिनेत्रियों की तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जिनके रियल लाइफ पति उनके सामने काफी उम्रदराज दिखाई देते हैं आइए एक नजर तस्वीरों में डाल देते हैं।

Image result for suyash rawat mohena singh
Third party image reference
1.दीपिका सिंह -सीरियल दीया और बाती हम से मशहूर हुई अभिनेत्री दीपिका सिंह इन दिनों सीरियल कवच में दिखाई दे रही है, एक बेहतरीन अभिनेत्री होने के साथ-साथ दीपिका सिंह परियों की तरह खूबसूरत भी दिखाई देती है लेकिन उनके रियल लाइफ हमसफर उनके सामने काफी सांवले दिखाई देते हैं जैसा कि आप तस्वीर में देख सकते हैं।


Third party image reference
2. अदिति गुप्ता -छोटे पर्दे की खूबसूरत अभिनेत्री अदिति गुप्ता को तो आप सभी भली-भांति जानते होंगे, बीते साल ही उन्होंने कबीर सिंह नामक व्यक्ति से शादी रचाई है जो उनके सामने काफी उम्रदराज दिखाई देते हैं, कहा जाए तो इन दोनों की जोड़ी बिल्कुल फिट नहीं दिखाई देती, इस बारे में आपकी क्या राय है कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं.


Third party image reference
3. मोहिना सिंह रावल- मोहिना सिंह को तो आप सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में कीर्ति के किरदार में देख चुके होंगे, इन्होंने 15 अक्टूबर को सुयश रावल नामक व्यक्ति से बड़े धूमधाम से शादी रचाई है और इनकी शादी एक शाही परिवार में हुई है,मोहिना सिंह के पति उनके सामने काफी उम्र दराज़ दिखाई देते हैं।