Tuesday, 3 December 2019

प्रियंका रेड्डी की निर्गम हत्या का कानपुर के व्यापारियों में दिखा भारी आक्रोश

रिपोर्ट : अंश गौड़ संवाददाता


कानपुर (Kanpur)- हैदराबाद में हुई प्रियंका रेड्डी (Priyanka Reddy) की निर्गम हत्या का कानपुर के व्यापारियों में दिखा भारी आक्रोश , जिसके बाद व्यापारियों ने सड़क पर उतरकर निकाला केंडल मार्च , व्यापारियों ने कहा कि अख़िर कब तक देश की बेटियो के साथ ऐसा घिनोना कांड होते रहेगे , क्या देश की बेटियाँ इतनी भी सुरक्षित नहीं की कही भी जा सके - काम कर सके। व्यापारियों ने कहा कि ऐसे अपराधियों को सरकार ठोस सज़ा दे जिसके बाद भविष्य में कोई भी व्यक्ति ऐसा करने से घबराए।
स्कूटी का पंक्चर होना...
प्रियंका रेड्डी वेटरनरी डॉक्टर कोल्लुरु स्थित पशु चिकित्सालय में काम करती थी। बुधवार को उन्होंने टोल प्लाजा के नजदीक अपनी स्कूटी पार्क की और कैब से काम पर पहुंचीं। रात में जब वह लौटीं तो उन्होंने पाया कि उनकी स्कूटी पंक्चर है।
एक आखिरी कॉल...
डॉक्टर ने अपनी बहन को स्थिति के बारे में बताया और यह भी जाहिर किया कि उन्हें डर लग रहा है क्योंकि आसपास सिर्फ लोडिंग ट्रक और अनजान लोग हैं। इस पर बहन ने उन्हें टोल प्लाजा जाने या फिर स्कूटी छोड़ कैब से आने को कहा। उन्होंने ने बहन को बताया कि कुछ लोगों ने उन्हें मदद ऑफर की है और उन्होंने थोड़ी देर से कॉल बैक करने की बात कही।
रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतक डॉक्टर की बहन ने पुलिस को बताया कि कुछ ही मिनट बाद जब उसने कॉल किया तो फोन स्विच ऑफ आने लगा। परेशान परिवार ने पहले टोल प्लाजा पहुंचकर महिला डॉक्टर को तलाशने की कोशिश की, जब वह नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे के पास मिला प्रियंका का जला हुआ शव
गुरुवार सुबह पुलिस को हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे के पास एक महिला का जला हुआ शव दिखाई देने की जानकारी मिली। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर लापता डॉक्टर के परिवार से संपर्क किया, जिन्होंने कपड़ों और गले के लॉकेट के आधार पर शव की शिनाख्त की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद एक कुछ लोगों को हिरासत में लिया। इस घटना के सामने आने के बाद न सिर्फ तेलंगाना बल्कि देशभर से लोग सोशल मीडिया के जरिए पीड़िता को न्याय दिलाने और आरोपियों को पकड़कर उन्हें सख्त से सख्त सजा दिए जाने की मांग करते दिखे।