
Third party image reference
Third party image reference
हर कोई अपनी सोच के मुताबिक चल रहा है| अनिल बताते हैं, कि उनके पिता ने उन्हें कह दिया था कि तुम्हें जो करना है करो| तुम्हें अभी नहीं की जानकारी नहीं है, ऐसे में मैं तुम्हारे साथ आखिरी फिल्म नहीं बना सकता हूं| उसके बाद में बोरिया बिस्तर लेकर निकल गया था| यही बात मैंने अपने बच्चों से भी कही है, कि मैं उनके लिए फिल्में नहीं बना सकता हूं| अनिल कपूर कहते हैं, कि ऐसे पिता नहीं है जो अपने घर बेचकर अपने बच्चों के लिए फिल्म बनाएंगे| पागलपंती में कॉमेडी करते नजर आए अनिल कपूर की अगले वर्ष मलंग और तख्त फिल्में रिलीज होंगी|