Sunday, 1 December 2019

पिता ने भविष्य के बारे में पूछा तो बोरिया बिस्तर समेटकर घर से निकल गया था यह मशहूर अभिनेता

Image result for अनिल कपूरइंडस्ट्री में अक्सर स्टार अपने बच्चों के लिए जगह बनाने की कोशिश करते हैं| अपने बच्चों को फिल्में दिलाने के लिए अपनी ओर से कोई कोर कसर नहीं छोड़ते| कई बार तो वे अपने बच्चों को लांच करने के लिए खुद ही फिल्म भी बना लेते हैं बात की जाए अगर अनिल कपूर की तो उनकी सोच इस बारे में अलग है| उनका पूरा परिवार भले ही फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखता हो लेकिन हर कोई आत्मनिर्भर है| अनिल बताते हैं, हमारे परिवार में कोई एक दूसरे को सलाह नहीं देता है| सलाहकारों वाला परिवार नहीं है, हम सबकी अपनी-अपनी सोच है, गलती करते हैं ठोकर खाते हैं और उससे सीखते हैं|

Third party image reference

Third party image reference
हर कोई अपनी सोच के मुताबिक चल रहा है| अनिल बताते हैं, कि उनके पिता ने उन्हें कह दिया था कि तुम्हें जो करना है करो| तुम्हें अभी नहीं की जानकारी नहीं है, ऐसे में मैं तुम्हारे साथ आखिरी फिल्म नहीं बना सकता हूं| उसके बाद में बोरिया बिस्तर लेकर निकल गया था| यही बात मैंने अपने बच्चों से भी कही है, कि मैं उनके लिए फिल्में नहीं बना सकता हूं| अनिल कपूर कहते हैं, कि ऐसे पिता नहीं है जो अपने घर बेचकर अपने बच्चों के लिए फिल्म बनाएंगे| पागलपंती में कॉमेडी करते नजर आए अनिल कपूर की अगले वर्ष मलंग और तख्त फिल्में रिलीज होंगी|