Sunday, 1 December 2019

साधारण इंसान से शादी कर खुश हैं ये अभिनेत्री, अब उन्ही का हाथ थामकर पहुंची पार्टी में

इश्क विश्क', 'विवाह' 'मैं हूं ना' जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी एक्ट्रेस अमृता राव को बॉलीवुड की सबसे संस्कारी कहा जाता हैं. जिन्हे आपने कई फिल्मो में संस्कारी लुक और किरदार में भी देखा होगा. लेकिन आज वह फ़िल्मी दुनिया से दूर हो गई हैं.

Third party image reference
साधारण इंसान से शादी कर खुश हैं ये अभिनेत्री
कई बॉलीवुड और साउथ फिल्मो में काम करने के बाद भी उनका करियर ज्यादा कुछ सफल नहीं रहा पर उन्होंने अपने मासूम चेहरे और शानदार अभिनय से हम सबका दिल जरूर जित लिया था. आपको बता दे की, अमृता ने कोई बड़े बिजनेसमैन या एक्टर से नहीं बल्कि एक साधारण इंसान से शादी कर आज काफी खुश हैं.

Third party image reference
अमृता राव ने करीब सात साल तक डेट करने के बाद साल 2016 में एक साधारण इंसान आर जे अनमोल से शादी कर अपना आशियाना बसा लिया था. जिसके बाद वह ज्यादा फिल्मो में नजर नहीं आई. ऐसे में हाल ही में इस कपल को बॉलीवुड के जाने माने फिल्म निर्देशक सूरज बड़जात्या के घर उनके बेटे देवांश की शादी की रिसेप्शन पार्टी में देखा गया था.
जहां अमृता राव ने अपने पति का हाथ थामकर पार्टी में एंट्री की थी. तब दोनों पति पत्नी ने कैमरामेन को कई पोज भी दिए थे. दोनों के आलावा पार्टी में सलमान खान, सलीम खान, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर जैसे कई स्टार्स नजर आये थे.

Third party image reference
पार्टी में शामिल हुई अमृता राव ने सिल्वर रंग के लहंगा चोली पहनी हुई थी. साथ ही हलके मेकअप, खुले बल और गुलाबी रंग की लिपस्टिक में अमृता काफी शानदार लग रही थी. अमृता और उनके पति अनमोल की यह ट्रेडिशनल अवतार वाली तस्वीरें सोशल मिडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रही हैं.
काम की बात करे तो अमृता को लास्ट बार फिल्म ठाकरे में देखा गया था. जिसके बाद से अब तक वह अपने पति संग अपना शादीशुदा जीवन बिताने में व्यस्त हैं.