Tuesday 17 December 2019

नागरिकता कानून: प्रदर्शन कर रहे छात्रों के समर्थन में उतरीं आलिया भट्ट, लिखी ये बात

संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालयों के छात्रों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की बालीवुड सेलेब्स ने निंदा की है। आलिया भट्ट ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है। आलिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर संविधान की प्रस्तावना शेयर किया है।
इसके साथ ही आलिया ने दूसरी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मैसेज लिखा, स्टूडेंट्स से सीखो।
बता दें कि दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया पर पुलिस की कार्रवाई और संशोधित नागरिकता कानून को लेकर नाराजगी सोमवार को देश के कई शैक्षिक संस्थानों में दिखी और केरल से पश्चिम बंगाल तथा तेलंगाना से उत्तर प्रदेश तक विरोध प्रदर्शन हुए। जामिया मिलिया इस्लामिया की लाइब्रेरी में आंसू गैस के इस्तेमाल और विश्वविद्यालय के अधिकारियों की स्वीकृति के बिना पुलिस के परिसर में घुसने की जांच को लेकर हजारों छात्र सड़कों पर उतर आए।

पूर्वोत्तर के कई राज्यों और पश्चिम बंगाल में इस कानून को लेकर हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। इसमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के गैर-मुस्लिम धार्मिक अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान है।