Sunday, 1 December 2019

फिर एक बार मुंबई के होटल ताज पर हुए हमले की याद दिलाएगी ये फिल्म

दोस्तों, अनुपम खेर की फिल्म 'होटल मुंबई' कुछ ही दिनों में दर्शकों के समक्ष सिनेमाघरों में आ जाएगी। यह फिल्म फिर एक बार लोगों को २६/११ के उस भीषण आतंकवादी हमले की याद दिला देगी जिसने पूरी मुंबई का दहशत में ला दिया था।

Third party image reference
अभिनेता अनुपम खेर की कुछ ऐसी फ़िल्में भी है जिन्हें अपने शानदार अभिनय से उन्होंने यादगार बना दिया है। ऐसी ही एक फिल्म 'होटल मुंबई' जो कि साल २००८ के मुंबई हमले पर आधारित है। जो ताज पैलेस होटल में हुआ था।

Third party image reference
इस आतंकी हमले में जो आतंकवादियों ने किया था उसे फिर से दोहराना आसान नहीं है, ये आज भी हमारी आत्मा को हिला देता है। वैसे ही अनुपम खैर के लिए ऑस्ट्रेलियाई फिल्म निर्माता एंथोनी मारस को इस फिल्म को करने के लिए हां कहना भी आसान नहीं था।

Third party image reference
अनुपम खैर ने इस फिल्म में होटल ताज के शेफ हेमंत ओबेरॉय के वास्तविक जीवन का किरदार निभाया है। अपने किरदार के बारे में मशहूर वेबसाइट स्पॉटबॉय के साथ बातचीत करते हुए अनुपम खैर ने कहा कि 'मैं एकमात्र वयक्ति हूं जो एक वास्तविक किरदार हेमंत ओबेरॉय की भूमिका निभा रहा है।'

Third party image reference
इसके अलावा उन्होंने बताया कि 'टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान हेमंत ओबेरॉय से मिलने के लिए वो बहुत बेताब थे। उन्हें बताया गया था कि हेमंत ओबेरॉय दर्शकों के बीच बैठकर फिल्म देख रहे है। स्क्रीनिंग के बाद अनुपम खैर से हेमंत ओबेरॉय ने मुलाक़ात की और उन्हें गले लगाते हुए हेमंत बोले कि इस भूमिका को कोई और नहीं कर सकता था।

Third party image reference
अनुपम खेर और देव पटेल अभिनीत होटल मुंबई २००८ के मुंबई हमलों पर आधारित है जो ताज महल पैलेस होटल में हुआ था। भयानक घटना की बारीकियों और घटनाओं को समझने के लिए, निर्माताओं ने फिल्म शुरू होने से पहले वास्तविक जीवन बचे लोगों से मुलाकात की, जिसके लिए उन्होंने पूरे ६ महीनों का समय भी लिया।

Third party image reference
उस आतंकी हमले में ना जाने कितनों ने अपनों को खो दिया, कितनों ने लोगों को बचने के लिए अपनी जानें दे दी। दहशतवाद, कुर्बानी और विजय के इस मंजर को केवल मुंबई ने ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया ने देखा है, जो एक बार फिर दर्शकों के समक्ष सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलगु भाषा में प्रदर्शित हो रही है।

Third party image reference
दोस्तों, २६/११ के हुए आतंकी हमले में अपने जीवन का बलिदान देनेवालों और उन बेवजह ली गयी कई मासूम जानों के लिए हम शोक प्रकट करते है। कृपया कमेंट बॉक्स में इस घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जरूर व्यक्त करें।