Wednesday 11 December 2019

इस एक्ट्रेस के बाद नागरिक विधेयक बिल पर भड़की आलिया की मां, इन सेलेब्स ने भी निकाला गुस्सा


मुंबई. सोमवार 9 दिसंबर को गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पेश किया। इस बिल के समर्थन में जहां 293 वोट मिले तो वहीं इसके विरोध में 82 वोट मिले। बिल के सपोर्ट में मिले वोट देखकर बॉलीवुड में जहां कुछ स्टार्स सहमति जता रहे हैं तो वहीं, कुछ इस पर नाराजगी जता रहे हैं। बिल को लेकर आलिया की मां सोनी राजदान, ऋचा चड्ढा, स्वरा भास्कर और गौहर खान ने चिंता जताई है।
स्वरा ने ट्वीट कर कही ये बात
स्वरा ने ट्विटर पर लिखा, '(भारत में…) धर्म नागरिकता का आधार नहीं है। धर्म भेदभाव का आधार नहीं हो सकता और राज्य सरकार धर्म के आधार पर ये फैसला नहीं ले सकती है। नागरिकता विधेयक बिल में मुसलमानों को साफ तौर से बाहर रखा गया है। 'NRC/CAB प्रोजेक्ट से जिन्ना का पुनर्जन्म हुआ है, हैलो हिन्दू पाकिस्तान!'। इसके साथ ही अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने ट्विटर पर नागरिकता संशोधन विधेयक को मिले वोटों की तस्वीर भी साझा की है। इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'भगवान हमारी रक्षा करे।'
सोनी राजदान भी बिल पर भड़कीं
सोनी राजदान ने नागरिकता विधेयक बिल को लेकर अपने ट्वीट में लिखा, 'ये भारत का अंत है, हम जानते हैं और प्यार करते हैं। या फिर कम से कम हम में से कई जो करते हैं।' वहीं, एक्ट्रेस गौहर खान ने लिखा, 'लोकतंत्र के लिए आज का सबसे निराश कर देने वाला दिन है।'
अदनान सामी ने किया बिल का सपोर्ट
अदनान सामी ने बिल का सपोर्ट करते हुए अपने पोस्ट में लिखा, 'नागरिता विधेयक बिल उन धर्मों के लिए है। पाकिस्तान, बाग्लादेश और अफगानिस्तान में मुस्लिमों पर धर्म के वजह से अत्याचार नहीं होता, क्योंकि वे बहुसंख्यक हैं। मुस्लिम अभी भी पहले की तरह ही भारतीय नागरिकता के लिए अप्लाई कर सकते हैं। कानूनी तौर पर नागरिकता चाहने वालों का स्वागत है।'
The is 4 religions tht r being persecuted in ‘Theocratic States’. Muslims r NOT persecuted 4 their religion in Pak, Afghanistan or Bangladesh cause they r in majority over thr. Muslims CAN still apply 4 Indian citizenship like b4. All r welcome thru d legal ‘Front Door’!
7,426 people are talking about this