Sunday, 1 December 2019

अब बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान से भिड़ने को तैयार है यह मशहूर अभिनेता

अक्षय कुमार की आगामी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को अब तय वक्त से पहले रिलीज किया जाएगा| इस फिल्म के निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि वे अब अगले साल ईद पर रिलीज किया जाएगा। जबकि इसी दिन सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई भी रिलीज होने वाली है। ट्विटर पर इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए निर्माताओं ने लिखा ईद 2020 को सारे देश में मचेगा शोर जब फटेगा लक्ष्मी बॉम्ब आपके नजदीकी सिनेमाघरों में। फिल्म के निर्माताओं ने इस फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया है| इसमें अक्षय की फर्स्ट लुक के साथ ही फिल्म की डेट भी लिखी गई है| गौरतलब है कि लक्ष्मी बॉम्ब वर्ष 2011 में आई तमिल फिल्म मुनि 2 कंचना की रिमेक है।

Third party image reference
यह पहली बार होगा जब अक्षय कुमार इस तरह की भूमिका को रूपहले पर्दे पर पेश करेंगे दिलचस्प बात यह है कि अक्षय ने शुरू में अपनी फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज ईद 2020 के लिए बुक की थी| लेकिन सलमान खान और आलिया भट्ट की संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनने वाली फिल्म इंशा अल्लाह के साथ टकराव से बचने के लिए रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया था| हालांकि बाद में इंशाल्लाह फिल्म का काम बंद हो गया| जिसके बाद सलमान ने अपने प्रशंसकों को निराश न करते हुए अपनी अगली ड्रामा राधे योर मोस्ट वांटेड भाई को लेकर आने की बात कही थी| अगले साल अक्षय की तीन फिल्में रिलीज होंगी इनमें ईद पर लक्ष्मी बॉन्ब दिवाली पर पृथ्वीराज और बच्चन पांडे शामिल है।

Third party image reference