Friday 6 December 2019

निर्भया मामले के दोषी की दया याचिका खारिज, उपराज्यपाल ने गृह मंत्रालय को भेजी सिफारिश


New Delhi: गृह मंत्रालय को 2012 के निर्भया सामूहिक दुष्कर्म मामले के दोषियों में से एक की दया याचिका खारिज करने की दिल्ली सरकार की सिफारिशें मिली हैं. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि दया याचिका खारिज करने की फाइल दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने गृह मंत्रालय को भेजी है.

अंतिम फैसले से लिए राष्ट्रपति के पास भेजा जायेगा

गृह मंत्रालय इस फाइल पर गौर करेगा और इस पर विचार तथा अंतिम फैसले के लिए इसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेजेगा. युवती से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के गुनाह के लिए फांसी की सजा का सामना कर रहे दोषियों में एक विनय शर्मा ने राष्ट्रपति के सामने दया याचिका दायर की थी.
निर्भया से 16 दिसंबर 2012 को सामूहिक दुष्कर्म हुआ था. बुरी तरह जख्मी युवती की बाद में मौत हो गयी थी. बलात्कार की इस बर्बर घटना के बाद देशभर में आक्रोश फैल गया था और हर जगह विरोध प्रदर्शन हुए थे.
दिल्ली सरकार ने दया याचिका ऐसे वक्त खारिज की है, जब हैदराबाद में पशु चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या के मामले के कारण समूचे देश में रोष है.