जाने-माने फिल्म अभिनेता तथा कांग्रेस नेता राज बब्बर और बेहद सफल अभिनेत्री रहीं स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर का आज जन्मदिन है. उनका जन्म 28 नंवबर 1986 को हुआ था. उन्होंने इसी साल जनवरी में सान्या शंकर से शादी की थी तथा अब वे खुलकर अपनी ड्रग्स की लत को लेकर बातचीत करने लगे हैं.
फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता प्रतीक अब ड्रग्स की लत से काफी उबर चुके हैं. इसी साल एक अखबार को दिए इंटरव्यू में प्रतीक बताया था कि किस तरह वह अपनी इस बुरी लत से ऊपर उठ रहे हैं.
Third party image reference
प्रतीक ने कहा, ड्रग्स लेना उनकी खुद की मर्जी थी. उन्हें इसके लिए किसी ने मजबूर नहीं किया था. ये लत एक खराब शादी की तरह है. यदि आप इससे बाहर आ भी जाएं तो भी ये आपको डराती है.
Third party image reference
भले ही एक वक्त वह इस लत की गिरफ्त में रहे हों मगर अब इससे उबर कर वह भी एक खुशी महसूस कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अब वह इस बुरी लत की जगह अपनी फिटनेस पर फोकस कर रहे हैं. साथ ही अपनी फिल्मों पर भी.
Third party image reference
प्रतीक बब्बर ने कहा, शायद लोगों को लगता है कि बॉलीवुड सेलेब्स में नशे की लत होना आम बात है. मगर मेरे साथ ऐसा नही है. मुझे ये लत मेरे उलझन भरे बचपन की वजह से लगी. मेरे दिमाग में कई ऐसे सवाल थे जिनका मुझे कभी जवाब नहीं मिला. इन्हीं सवालों से बचने के लिए मैंने ड्रग्स का सहारा लिया.
दो-दो बार प्रतीक को भेजा जा चुका है रीहैब सेंटर
बताया जाता है कि बचपन में प्रतीक बब्बर अपनी मां के निधन के बाद अपने पिता से खफा रहते थे. इसीलिए वो अपने पिता का साथ छोड़कर अपने नानी के घर रहने चले गए थे. इसी नाराजगी तथा अकेलेपन ने उन्हें ड्रग्स का आदी बना दिया. उन्होंने एक दौर में इतनी ड्रग्स ली है कि वो जान गवांते-गवांते बचे थे. उनकी ड्रग्स की लत को छुड़ाने के लिए उन्हें दो बार रीहैब-सेंटर भेजना पड़ा था.
Third party image reference
खुद प्रतीक ने बताया था, ड्रग्स की आदत को स्वीकारना ही रिकवरी का पहला कदम है. मैं अवेयरनेस लाना चाहता हूं तथा एक ऐसा वीडियो बनाने जा रहा हूं जिसमें इस लत से जूझ रहे इंसान की केवल एक तरफा कहानी ही नहीं पूरा सच दिखाया जाएगा.
दोस्तों आपकी क्या राय है नशा करना चाहिए या नही कृपा अपनी राय कमेन्ट में बताएं, यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर जरूर करें। अन्य खबरों के लिए चैनल को जरूर फॉलो करें।