Sunday, 1 December 2019

इस अभिनेता के साथ हंगामा करती नजर आएंगी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी

बॉलीवुड की अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी लंबे समय बाद फिल्मों में वापसी कर रही है। जी हां आपको बता दें कि शिल्पा की कमबैक फिल्म का नाम निकम्म है जिसका ऐलान खुद अभिनेत्री ने कुछ समय पहले शुरू किया था। उनकी इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। निकम्मा के बाद शिल्पा शेट्टी की अगली फिल्म हंगामा 2 है। जी हां आपको बता दें कि मशहूर कॉमेडी फिल्म हंगामा का अगला पार्ट बनने वाला है जिसकी घोषणा कुछ समय पहले की गई थी। शिल्पा शेट्टी इसमे मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। वहीं उनके अलावा फिल्म में परेश रावल भी नजर आने वाले हे। आई ताजा खबरों के अनुसार फिल्म में परेश रावल भी अहम किरदार निभाएंगे। हंगामा 2 में शिल्पा शेट्टी और परेश रावल के साथ मिजान जाफरी और दक्षिण अभिनेता प्रणिता सुभाष भी होंगे।
 
मिड डे की एक रिपोर्ट में निर्देशक प्रियदर्शन के हवाले से लिखा गया है कि, 'हंगामा 2 की शूटिंग 6 जनवरी से शुरू होगी। इस भूमिका के लिए मुझे ऐसी एक्ट्रेस चाहिए थीं जो फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर चुकी हो। शिल्पा फिल्म में एक ग्लैमरस और सबसे मजेदार किरदार निभा रही हैं। वह परेश रावल के साथ नजर आएंगी। हमने फिल्म का टाइटल हंगामा 2 रखा है क्योंकि इसमें भ्रम और गलतफहमी से होने वाली मजाकिया डबल सिचुएशन हैं।'

खैर इस वक्त अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी फिल्म निकम्मा की शूटिंग कर रही है जो अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में मुख्य किरदार में शिल्पा शेट्टी के अलावा अभिमन्यु दासानी और शर्ली सेतिया नजर आएंगे।

शिल्पा शेट्टी ने अपने अभिनय करियर की शुरूआत साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म बाज़ीगर से की। जिसमे उनके अलावा शाहरूख खान और काजोल मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इसके बाद शिल्पा शेट्टी ने मैं ख़िलाड़ी तू अनाड़ी, जानवर, धड़कन, दस, लाइफ इन ए मेट्रो जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी है।