Tuesday, 3 December 2019

मिलिए 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' सीरियल के एक्टर्स के रीयल लाइफ पार्टनर से

आज हम भारत के एक बहुत ही मशहूर धारावाहिक के बारे में बात करने वाले हैं जिसका नाम सिलसिला बदलते रिश्तो का है। आज हम इस सीरियल के कुछ कलाकारों के रियल लाइफ पार्टनर के बारे में जानेंगे।

Third party image reference
शक्ति अरोड़ा - इस सीरियल में कुणाल मल्होत्रा का किरदार निभाने वाले अभिनेता का वास्तविक नाम शक्ति अरोड़ा है। इसके अलावा शक्ति 'मेरी आशिकी तुमसे', 'बा बहू और बेटी', 'तेरे लिए' जैसे टीवी शोज में भी अहम किरदार निभा चुके हैं शक्ति की पत्नी का नाम नेहा सक्सेना है।
Third party image reference
दृष्टि धामी - इस सीरियल में नंदिनी ठाकुर का किरदार निभाने वाली अभिनेत्केरी का वास्तविक नाम दृष्टि धामी है। एक तरफ दृष्टि जहां टीवी का एक फेमस नाम हैं तो वहीं उनके पति टीवी इंडस्ट्री से काफी दूर हैं। आपको बता दें कि दृष्टि ने साल 2005 में नीरज खेमका संग शादी की थी।

Third party image reference
आदित्य शर्मा - अब हम बात करेंगे इस सीरियल में मौली मल्होत्रा का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री के बारे में जिनका वास्तविक नाम आदित्य शर्मा है। अदिति के पति का नाम सरवर आहूजा है।

Third party image reference


अभिनव शुक्ला - इस सीरियल में राजदीप ठाकुर का किरदार निभाने वाले अभिनेता का वास्तविक नाम अभिनव शुक्ला है। अभिनव शुक्ला बॉलीवुड की फिल्म 'अक्सर 2' में भी नजर आ चुके हैं। साथ ही वो एक बेहतरीन फोटोग्राफर भी हैं। अभिनव शुक्ला की पत्नी का नाम रुबीना दिलाइक है।