Sunday, 1 December 2019

बॉलीवुड की इन भाई-बहन की जोड़ियों ने किया था एक ही फिल्म में काम

आये दिन रिलीज होने वाली फिल्मो में हमारे बॉलीवुड स्टार्स अलग अलग तरह के कई किरदार निभाकर सुर्खियां बटोरते हैं. सिर्फ दर्शक ही नहीं बल्कि फिल्मो में काम करने वाले हीरो के परिवार के सदस्य भी उन्हें अल्लाह तरह के रोल में देखकर काफी खुश हो जाते हैं. ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड के उन भाई बहन की जोड़ियों के बारे में चर्चा करेंगे. जिन्होंने एक साथ एक ही फिल्म में काम किया था.

Third party image reference
1 . सलमान खान और अरबाज खान
सलमान खान अपनी सुपरहिट फिल्म दबंग की दूसरी फ्रैंचाइजी फिल्म में अरबाज़ के साथ नजर आ चुके हैं. इसके आलावा सलमान खान और अरबाज खान हेलो ब्रदर, प्यार किया तो डरना क्या जैसी फिल्मो में एक साथ काम कर चुके हैं.

Third party image reference
2 . आदित्य और कुणाल रॉय कपूर
आशिकी 2 फेम एक्टर आदित्य अपने भाई कुणाल रॉय कपूर संग फिल्म ये जवानी है दीवानी में साथ नजर आ चुके हैं.

Third party image reference
3 . हुमा कुरैशी और साकिब सलीम
साल 2013 में आई ओक्युलस पर आधारित फिल्म दोबारा में हुमा ने अपने भाई साकिब सलीम के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर किया था.

Third party image reference
4 . श्रद्धा कपूर और सिद्धांत कपूर
आशिकी 2 फेम एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने साल 2017 में आई फिल्म हसीना पारकर में अपने सगे भाई सिद्धांत कपूर के साथ पहली बार काम किया था. फिल्म में सिद्धांत दाऊद इब्राहिम के किरदार में नजर आये थे.

Third party image reference
5 . आमिर खान और फैजल खान
साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म मेला में काम आमिर खान ने अपने बड़े भाई फैज़ल खान के साथ काम किया था. जिनकी जोड़ी को तब दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

Third party image reference
6 . रणधीर कपूर और ऋषि कपूर
कपूर खानदान के दो फेमस सुपरस्टार रहे रणधीर कपूर और ऋषि कपूर की जोड़ी ने अक्षय की हाउसफुल 2 और ज़माने को दिखाना हैं जैसी फिल्मो में एक साथ अभिनय किया था.

Third party image reference
7 . शाहिद कपूर और सना कपूर
शाहिद कपूर और उनकी बहन सना कपूर ने साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म शानदार में एक साथ काम किया था.

Third party image reference
8 . सनी देओल और बॉबी देओल
देओल परिवार के दोनों बेटे सनी देओल और बॉबी देओल ने यमला पगला दीवाना फ्रैंचाइजी की सभी फिल्मों के आलावा अपने, शहीद और दिल्लगी जैसी फिल्मो में एक साथ अभिनय किया था.