दोस्तों बॉलीवुड के लिए यह दुख की खबर है कि हॉलीवुड के मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी की मां का निधन हो चुका है। इस समय बॉलीवुड में शोक का समा है। इनका निधन गुरुवार को हुआ था। और शुक्रवार को इनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसकी खबरें सोशल मीडिया पर काफी देखने को मिल रही है।
दरअसल हाल ही में डब्बू रत्नानी के मां के निधन के बाद प्रेयर मीटिंग में बॉलीवुड के कई सितारे देखने को मिले जिन में से एक बॉलीवुड की उभरती अभिनेत्री सनी लियोन भी थी। सनी अकेले नहीं बल्कि अपने पति संग नजर आई।
पति संग हाथों में हाथ डाले पहुंची
Third party image reference
जैसा कि आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं सनी लियोन इस दुख के मौके पर अकेले नहीं बल्कि अपने पति संग नजर आई। तस्वीरों में को अगर आप गौर से देखें तो आप देख सकते हैं सनी लियोन अपने पति के हाथों में हाथ डाले नजर आ रही है। एक साथ यह कपल बहुत ही क्यूट लगता है।
देखने लगे लोग इन्हें
Third party image reference
जैसा कि हमने आपको बताया कि इस मौके पर सनी लियोनी अपने पति संग हाथों में हाथ दरी नजर आई। तो वही आपको बता दें जब सनी लियोनी यहां पति संग हाथों में हाथ डाली पहुंची तो इनके पीछे खड़े लोग इन्हें घूर घूर कर देखने लगे। इन तस्वीरों में आप यह साफ-साफ देख सकते हैं कि किस तरह लोग सनी और उनके पति को देखते नजर आ रहे हैं।
Third party image reference
अगर हम सनी के लोग की बात करें तो आप तस्वीरों में देख सकते हैं सनी लियोन और इनके पति दोनों ही वाइट कलर के ड्रेस में नजर आए। सनी ने बहुत ही खूबसूरत सलवार सूट पहना हुआ है। और साथ ही साथ इस तस्वीर में देख सकते हैं सनी ने अपने सर पर धमाल भी बांधा हुआ है।