हॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर सेलेना गोमेज (Selena Gomez) इन दिनों भारतीय फैंस की तरफ से आलोचनाओं का सामना कर रही हैं। वजह है उनकी एक तस्वीर। दरअसल सेलेना ने हाल ही में एक फोटोशूट कराया है। सेलेना का ये नया फोटोशूट लाइब्रेरी में हुआ है और किताबों पर चढ़कर।

जैसे ही सेलेना गोमेज की ये तस्वीरें भारतीय फैंस ने देखी, सिंगर को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा- हे भगवान इसने सरस्वती पर पैर रखा है। एक अन्य यूजर ने लिखा- हमारे यहां इनकी पूजा की जाती है।
See BeerDead Man's other Tweets