Sunday, 1 December 2019

दादा थे बॉलीवुड के खूंखार विलेन,पोते ने रोमांटिक हीरो बनकर किया डेब्यू,फिल्म है ब्लॉकबस्टर

हिंदी सिनेमा के खूंखार विलेन स्वर्गीय अमरीश पुरी आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है. अगर गब्बर के बाद कोई विलेन है तो वह मोगैंबो. अमरीश पुरी के अंदर ऐसी अद्भुत क्षमता थी कि, वह जिस रोल को करते थे वह सार्थक हो उठता था. अब इसी अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी ने फिल्म ये साली आशिकी से एक रोमांटिक हीरो के रूप में बॉलीवुड में डेब्यू किया है. और इस फिल्म को देखकर दर्शक फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे है.

Third party image reference
वर्धन पुरी की रोमांटिक थ्रिलर फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है. फिल्म में वर्धन पुरी के अपोजिट शिवालिका ओबेरॉय ने मुख्य भूमिका निभाई है. और इनकी भी यह डेब्यू फिल्म है. फिल्म की कहानी, बॉलीवुड में आई बाकी की लव स्टोरी से काफी अलग है. निर्देशक चेराग रुपारेल ने इस थ्रिलर लव स्टोरी को काफी शानदार तरीके से पर्दे पर दिखाया है. प्यार, फरेब, कत्ल, बदला, गुस्सा और कुछ गहरे राज से भरी ये साली आशिकी की कहानी शुरुआत से लेकर आखिर तक स्क्रीन से आंखे नहीं हटने देती है.

Third party image reference
वर्धन पुरी ने साहिल के किरदार को बखूबी निभाया है, जो मासूम भी है, दिल में गुस्सा भी है, गर्लफ्रेंड से बेहद प्यार भी करता है और ईमानदार होने के बावजूद बड़े ही शातिर तरीके से अपना बदला भी लेता है. वर्धन पुरी को एक सच्चे आशिक और पागल प्रेमी के रुप में देखकर आप खुश हो जाएंगे. और फिल्म देखने के बाद आप भी मान लेंगे कि, वर्धन पुरी ने बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री कर ली है.

Third party image reference
फिल्म में वर्धन पुरी के अलावा शिवालिका ओबेरॉय भी अपने किरदार में पूरी तरह मंझी दिखाई देती है. उन्होंने अपने किरदार के साथ पूरा इंसाफ किया है. फिल्म में जॉनी लीवर के बेटे जेसी लीवर भी है.