Sunday, 1 December 2019

बिग बॉस के घर में होगी इस सेलेब की वाइल्ड कार्ड एंट्री, संजय मिश्रा का वीडियो हुआ वायरल, पांच खबरें

बॉलीवुड और टीवी के गलियारों में हर वक्त कुछ न कुछ नया होता रहता है। कभी किसी फिल्म का पोस्टर, टीजर या ट्रेलर सामने आता है तो कोई सेलेब्स किसी नए लुक में नजर आता है। ऐसे में इस पैकेज में हम आपको बताते हैं संक्षिप्त में पांच खबरें...
संजय मिश्रा का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर अभिनेता संजय मिश्रा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि संजय मिश्रा ट्रेन में अटेंडेंट की सीट पर लेटे हैं। मुंबई और दिल्ली के बीच चलने वाली सुपरफास्ट अगस्त क्रांति ट्रेन के वीडियो में संजय मिश्रा अटेंडेट की सीट पर लेटे हुए हैं। संजय मिश्रा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि, 'समटाइम्स पैसेंजर और समटाइम्स अटेंडर। जीवन के सफर को एंजॉय कर रहा हूं और ऑप्शन ही क्या है।' अपने पोस्ट में संजय ने इंडियन रेलवे, आरपीएफ, आईआरसीटीसी, रेल मंत्रालय को भी इस पोस्ट में टैग किया है।
Sometimes Passenger 👨🏼‍🦳 Sometimes Attender 👮🏼 Just enjoying life का सफर 🙂 और option क्या है अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे आमिर खान
आमिर खान फिलहाल में अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग में व्यस्त हैं। लेकिन शूटिंग के बीच से ही वक्त निकालकर आमिर खान पहुंच अमृतसर के स्वर्ण मंदिर। सोशल मीडिया पर आमिर के कई फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि आमिर को देखते ही कितनी भीड़ जमा हो गई है। इसके साथ ही आमिर ने भी सिर पर कपड़ा बांध कर रखा है। गौरतलब है कि टॉम हैंक्स की फिल्म फॉरेस्ट गंप की हिंदी रीमेक है आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा।


फिर होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री
सलमान खान स्टारर शो बिग बॉस 13 में कई उठा पठक देखने को मिल रही हैं। एक तरफ जहां कुछ कंटेस्टेंट्स रोमांटिक मिजाज में नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ कंटेस्टेंट्स का झगड़ा भी सुर्खियां बटोर रहा है। ऐसे में बिग बॉस खबरी के मुताबिक एक बार फिर शेफाली बग्गा और अरहान खान की एंट्री होने जा रही है। इसके साथ ही एक नई कंटेस्टेंट मधुरिमा तुली भी घर में जल्दी ही नजर आएंगी।


#BoyCottDabangg3 पर कोरियोग्राफर का बयान
सोशल मीडिया पर हाल ही में #BoyCottDabangg3 ट्रेंड करने लगा था। जिसकी वजह थी फिल्म दबंग 3 के टाइटल ट्रैक में सलमान के साथ डांस करते साधु संत। ऐसे में जब विवाद बढ़ गया तो अब कोरियोग्राफर शबीना खान ने सफाई दी है। इस पूरे मामले पर शबीना ने कहा, 'गाने में साधुओं को गिटार के साथ डांस करते दिखाया गया है। वे असली साधू नहीं हैं। उनके गेटअप में डांसर हैं और कोरियोग्राफ की गई स्टेप कर रहे हैं। हमने गाना मध्य प्रदेश के महेश्वर में शूट किया था। वहां कुछ साधू थे, जो शूट देखने पहुंचे थे। वे गाने के बैकग्राउंड में खड़े देखे जा सकते हैं।'

'मुन्ना बदनाम हुआ' होगा रिलीज
सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' से नया गाना सामने आने वाला है। बता दें कि इस बार गाने के बोल 'मुन्ना बदनाम हुआ' है। सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वह अपनी फिल्म के अपकमिंग गाने के बारे में फैंस को जानकारी दे रहे हैं। बता दें कि रात साढ़े नौ बजे इस गाने का प्रीमियर सोशल मीडिया पर किया जाएगा। यानी सलमान के फैंस गाने की धमाकेदार रिलीज को लाइव देख पाएंगे। बता दें कि इस गाने का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है। गाने में सलमान खान के साथ प्रभुदेवा और वरीना हुसैन भी डांस करते नजर आएंगी।