
भाऊ ने आगे कहा, 'जो बीच में गया सबसे पहले उसकी क्लास लगती है। बिग बॉस के घर में ऐसा होता है कि लोग एक दूसरे के बीच में नहीं बोलना चाहते। वो उनका पर्सनल मैटर है और उन्हें आपस में सुलझने दो।'
सलमान ने वीकेंड का वार में अरहान को लेकर एक और ऐसा खुलासा किया कि सभी चौंक गए। सलमान ने अरहान पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने घर के लोगों को रश्मि के घर पर ठहराया हुआ है। सलमान ने बताया कि रश्मि के भाई गौरव जब बिग बॉस के घर गए थे तब उन्होंने सलमान को ये बताया था कि अरहान के परिवार वाले रश्मि के घर में रह रहे हैं।
इसके बाद विकास गुप्ता ने भी इस बारे में ये बताया था कि उन्होंने सुना है कि अरहान की मां और बहन, रश्मि के घर पर रह रही हैं। विकास ने अरहान को ये भी कहा कि वो टाइम लेकर सारी बातें साफ करें ताकि कुछ भी छुपे नहीं उनके बारे में, लेकिन अरहान ऐसा करने से मना कर देते हैं।