Monday, 2 December 2019

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला के साथ किसिंग सीन को याद करते हुए जब रो पड़ी रश्मि देसाई

 बिग बॉस 13 की प्रतियोगी रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के पिछले सप्ताह एक वीडियो ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी थी. पहले ऑन-स्क्रीन पर साथ में बतौर कपल काम कर चुके रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला की एक किसिंग वीडियो ने इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बंटोरी. रातों-रात बिग बॉस 13 का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल करने लगा. लेकिन अब इस पर रश्मि काफी दुखी हैं.
बिग बॉस 13 में रश्मि और सिद्धार्थ ने वीडियो में अपनी जबरदस्त केमिस्ट्री से सभी का दिल जीत लिया है. लेकिन रश्मि अब सिद्धार्थ के साथ लिप-लॉक दृश्य के बारे में परेशान दिख रही है.
रश्मि ने अपने अच्छे दोस्त पारस के साथ भी उसी के बारे में चर्चा की, जिसने उसे सांत्वना दी कि चिंता की कोई बात नहीं है. हालांकि, जब रात के वीकेंड का वार एपिसोड में, लिप-लॉक का दृश्य वाले वीडियो दिखाए गए, जहां सिद्धार्थ और उसने एक शीशे के माध्यम से किस किया था, तो रश्मि काफी ज्यादा परेशान दिखी.


रश्मि ने विशाल आदित्य सिंह के साथ इस बारे में चर्चा की और बाद में विशाल ने रश्मि को बताया कि वह गलती करने के बाद हमेशा पछताती है. उसे देर से पता चलता है और रश्मि इस बात से सहमत भी हुई. वह कहती है कि यह मेरी गलती है और वो विशाल से बात करते समय अपने आंसू पोंछती दिखी.