
प्रीकेप में जहां, सलमान रश्मि को डांटते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं सिद्धार्थ को भी रश्मि पर किए गए उनके कमेंट के लिए लताड़ रहे हैं. सलमान गुस्से में ये तक कह देते हैं कि मैं अपने घर में ऐसे लोगों को कभी नहीं रखना चाहूंगा. सलमान ये भी कहते हैं कि आप लोगों को नया होस्ट मिलना चाहिए. मैं अब इस बर्ताव को बर्दाश्त नहीं कर सकता.
दरअसल, शुक्रवार को एक टास्क के दौरान असीम सिद्धार्थ से कहते हैं कि या तो वो आराम करें या फिर टास्क में हिस्सा लें. तभी रश्मि देसाई सिद्धार्थ शुक्ला पर कमेंट कर देती हैं. सिद्धार्थ गुस्से में रश्मि को नौकरानी बोल देते हैं और 'ऐसी लड़की' बोलकर रश्मि पर निशाना साधते हैं. सिद्धार्थ के रश्मि के कैरेक्टर पर कमेंट करने पर रश्मि काफी भड़क जाती हैं और दोनों के बीच जमकर लड़ाई होती है. ये लड़ाई घर में रुकने का नाम नहीं ले रही है.