Tuesday, 3 December 2019

गुजरात के जडेजा परिवार ने 90 लाख रुपये के नोट उड़ाए अपने बेटे की बारात में,सड़क पर बिछी नोटो की चादर,देखिए जल्द ये खबर…..


बता दें,के गुजरात में जामनगर के चेला गांव में हुई एक जडेजा परिवार की शादी के चर्चे हो रहे हैं और यहां बेटे की शादी में परिवार ने नाच-गान के दौरान 90 लाख के नोट उड़ा दिए और वहीं बराती बैंड़ की धुन पर नाच गा रहे थे और वहां 100, 200, 500, 2000 हजार रुपए के नोट हवा में उड़ाए जा रहे थे। इस दौरान सड़क पर नोटों की परत सी जम गई और बारात देख रहे लोगों को लगा जैसे नोटों की बारिश हो रही है।
वहीं,इस शादी का वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे नोटों की गड्डियां उड़ाई जा रही हैं और यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें के संवाददाता के अनुसार, गांव कुनड के जडेजा परिवार के बेटे ऋषिराज जडेजा की शादी हुई थी और इस दौरान शादी के सभी कार्यक्रमों में जमकर खर्च किया गया और तकरीबन 1 करोड़ की नकदी उड़ाई गई। इतना ही नहीं, ऋषिराज के बड़े भाई यशपाल ने एक करोड़ की कार भी तोहफे में दी। ऋषिराज अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदाकर गांव कुनड ले गया।
वहीं इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे शादी फंक्शन में नोटों की गड्डी खोलकर हवा में नोट उड़ाए जा रहे हैं और नाच-गान कर रहे लोगों ने इन नोटों को बटोरा। साथ ही बेटी वाले गांव के लोगों ने भी जश्न मनाया। इस तरह की महंगी शादी के चर्चे पूरे राज्य में होने लगे। सोशल मीडिया पर लोग इस शादी को लेकर तरह-तरह के सवाल उठाने लगे।
शादी पर प्रतिक्रिया देते हुए कुछ लोगों ने कहा कि जहां देश मंदी की मार झेल रहा है और लोगों को अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, दूसरी ओर जामनगर में हुई वैभवी शादी में इस तरह जमकर पैसा बहाया गया है। लोगों को पास खाना खाने या खर्चे चलाने को पैसे नहीं है और एक रईस बाप अपनी औलाद की शादी में एक करोड़ रुपए बरात के दौरान उड़ा देता है।
नाच-गान के दौरान मौके पर हजारों लोगों की भीड़ मौजूद थी और वहीं, जब शादी में नोट उड़ाए जाने को लेकर दूल्हे के परिवार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शादी में उड़ाई गई राशि व्यर्थ नहीं जाएगी, बल्कि पांच गांव की गोशालाओं को दान दी जाएगी।’ आमतौर पर दूल्हा हाथी-घोड़े या कार में दुल्हन लेने आते हैं, मगर यहां हेलीकॉप्टर में दुल्हन की विदाई हुई।